बड़ी खबरें

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर यूपी के भाजपा अध्यक्ष बोले- अपराधियों में जाति तलाश रहा विपक्ष, जनता को पीएम पर भरोसा 20 घंटे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की आपत्तियों का परीक्षण शुरू, फिजिकल टेस्ट और कटऑफ को लेकर भी आया अपडेट 19 घंटे पहले यूपी में कम से कम दो लेन चौड़ा होगा प्रदेश का हर स्टेट हाइवे, पीडब्लूडी की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश 19 घंटे पहले स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में लखनऊ के साइंटिस्ट का नाम, लखनऊ विश्वविद्यालय के फिजिक्स और केमिस्ट्री के 5 प्रोफेसर ने बनाई जगह 19 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के बीफॉर्मा में 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, CUET की मेरिट से मिलेगा दाखिले का अवसर 19 घंटे पहले भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पांचवीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, चीन को 1-0 से दी मात 19 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर के 33 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को मिलेगी उम्र में छूट 19 घंटे पहले इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में 198 वैकेंसी, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट, मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन 19 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े 11 घंटे पहले

यूपी सरकार कर रही आईटी सिटी और मेडिकल सिटी बनाने की तैयारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी में बंगलुरु की तर्ज पर आईटी सिटी और महाराष्ट्र की तर्ज पर मेडिकल सिटी बनाने की तैयारी में है। इस कार्य की पूरी जिम्मेदारी आवास विभाग को दी गई है। विभाग इसके लिए नीति लाने के साथ भवन विकास उपविधि की व्यवस्था भी करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की इस योजना के तहत 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार की इस योजना के तहत देश की बड़ी दवाई कम्पनियों के लिए एक ऐसा स्थान विकसित किया जाएगा जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, इसके लिए करीब 200 से 300 एकड़ ज़मीन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिया सरकार, महाराष्ट्र की तर्ज पर मेडिकल सिटी बसाने की तैयारी कर रही है। सरकार की योजना है कि सभी प्रमुख शहरों को एजुकेशन हब के रूप में भी  विकसित किया जाए। यहां बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने के लिए आमंत्रण दिया जाएंगे।

कहाँ बन रहा है आईटी सिटी 

योजना के तहत यूपी में आईटी सिटी बनाने की तैयारी भी की जा रही है। हालांकि लखनऊ में इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में की गई थी। वर्ष 2016 में लखनऊ में आईटी सिटी का शुभारंभ किया गया। इसके लिए लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर 100 एकड़ ज़मीन पर इसे स्थापित किया गया। जहां मौजूदा समय में एचसीएल काम कर रही है। इसके ज़रिये करीब 5 हज़ार लोगों को रोजगार दिया गया है। 

अब प्रदेश सरकार द्वारा इसे और बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार ने करीब 50 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। दरअसल, आईटी सेक्टर में ज़्यादातर नौकरियां बंगलुरु और पुणे में ही है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार का लक्ष्य, युवाओं को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही प्रदेश में अच्छे रोजगार के संसाधन देना भी है। जानकारी के लिए बता दें कि देश का पहला मेडिकल सिटी महाराष्ट्र के इंद्रायणी में करीब 300 एकड़ में स्थापित है। जिसमें हॉस्पिटल, रिसर्च सेंटर, मेडिसिन फैक्ट्री, वैलनेस व फिसियोथेरेपी आदि शामिल हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें