बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 3 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 3 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 3 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 3 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 3 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 3 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 3 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 3 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 3 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 2 घंटे पहले

लखनऊ के नवाब आखिर कैसे मनाते थे होली?

Blog Image

(Special Story) अपने यूपी का अवध इलाक़ा पूरी दुनिया में गंगा जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है। इसी इलाके में बसा है अपना लखनऊ। कहा जाता है कि इस शहर को बसाने में अवध के नवाबों की अहम भूमिका रही है। वैसे तो अवध के नवाबों का मजहब इस्लाम था लेकिन अवध में हिंदू त्योहारों को भी खूब धूमधाम से मनाया जाता था। अपनी होली भी खूब मजे से मनाई जाती थी। अब जब होली करीब है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर लखनऊ के नवाब होली कैसे मनाते थे।

अवध में होरी का रंग, हुरिआरो के ढंग, सिर्फ रंगों में नहीं छलकते बल्कि गानों में, संगीत और नृत्य में और शायरी में भी झलकते हैं। कौन भूल सकता है वाज़िद अली शाह की लिखी वो होरी .... जिसके बिना आज भी होली की कोई बैठक, महफ़िल पूरी नहीं होती

मोरे कान्हा जो आये पलट के 
अबके होरी मैं खेलूँगी डट के
उनके पीछे से चुपके से जाके ये गुलाल 
अपने तन पे लगा के रंग दूँगी उन्हें मैं लिपट के 
अबके होरी मैं खेलूँगी डट के

लेकिन होरी के ये रंग उस जमाने से छलक रहे थे जब वाज़िद अली शाह के पहले, आसफुद्दौला ने अवध की राजधानी लखनऊ को बनाया था। खुदा ए सुखन मीर तकी मीर की दो मसनवियाँ मिलती हैं। 'दर जश्न-ए-होली-ओ-कत-खुदाई' जो आसिफुद्दौला की शादी के मौके पर लिखी गईं -

"आओ साक़ी बहार फिर आई, 
होली में कितनी शादियाँ लाईं 
जश्न-ए-नौ-रोज़-ए-हिंद होली है, 
राग रंग और बोली ठोली है 
आओ साकी, शराब नोश करें, 
शोर-सा है, जहाँ में गोश करें 
आओ साकी बहार फिर आई, 
होली में कितनी शादियाँ लाई।"

मीर अपनी दूसरी मसनवी 'दर बयान-ए-होली' में फरमाते हैं -

"होली खेला आसिफुद्दौला वज़ीर... 
कुमकुमे जो मारते भर कर गुलाल
जिस के लगता आन कर फिर मुँह है लाल, 
होली खेला आसिफुद्दौला वज़ीर 
रंग सोहबत से अजब हैं खुर्दोपीर।"

और यह इस बात का सुबूत है कि अवध के चौथे लेकिन लखनऊ से पूरी तरह बाबस्ता आसफुद्दौला जिनके बनवाये बड़ा इमामबाड़ा और रूमी गेट के बिना लखनऊ का जिक्र पूरा नहीं होता, किस तरह होली मनाते थे। और वहीं होली की शायरी का जिक्र हो और नज़ीर अकबराबादी का जिक्र न हो.... उनकी मशहूर नज्म की कुछ लाइनें

जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की 
और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की 
परियों के रंग दमकते हों तब देख बहारे होली की 
ख़म शीशए जाम छलकते हों तब देख बहारे होली की 
महबूब नशे में छकते हो तब देख बहारे होली की ।

नवाब सआदत अली खाँ के दौर में महजूर नाम के एक शायर थे जिन्होंने नवाब सआदत की मजलिसे होली नाम से एक नज़्म लिखी जिसकी पहली पंक्ति कुछ यूँ हैं -

"मौसमे होली का तेरी बज़्म में देखा जो रंग।"

हातिम नाम के एक और शायर ने भी होली का वर्णन अपनी नज्मों में किया है-

"मुहैया सब है अब अस्बाबे होली।
उठो यारों भरों रंगों से झोली।"

मोहम्मद रफी सौदा, उर्दू के शुरुआती दौर के मशहूर शायरों में से एक थे और जिन्होंने जिंदगी के आखिरी पल लखनऊ में गुजारे और यहीं आगा बक्र के इमामबाड़े में ही उनकी क़ब्र बनी हुई है  ....  उन पर भी अवध की होली का रंग चढ़ा,

"ब्रज में है धूम होरी की व लेकिन तुझ बगैर ये गुलाल उड़ता नहीं, 
भड़के है अब ये तन में आग।"

अवध की होली की बात वाज़िद अली शाह से हमने शुरू की थी और वहीं से खतम करेंगे।

वाज़िद अली शाह कैसर बाग़ में होली खेलते थे, रंगों के साथ फाग, धमार और होरी की तानें भी उनका साथ देती थी, कहा जाता है कि एक बार मोहर्रम और होली दोनों एक ही दिन पद गए तो यह फैसला हुआ कि आधे दिन होली मनाई जाएगी और उसके बाद मोहर्रम, और कहा जाता है वो खुद उस होली में शरीक होने पहुंचे। वाजिद अली शाह चांदी की पिचकारी और बाल्टी से होली खेलते थे और उस परम्परा का असर आज भी लखनऊ में देखने को मिलता है जहाँ सर्राफा में होली के मौके पर चांदी की पिचकारियां मिलती है। अवध की होली, और होली से जुड़ी शायरी गंगा जमुनी तहजीब का एक नायाब नमूना है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें