बड़ी खबरें
अगर आप घूमने-फिरने खाने-पीने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। अब लखनऊ में एक ही जगह पर आपको ऐसी सुविधाएं मिल सकेंगी शायद जिनकी आपने कल्पना भी न की हो। अब गोमती नदी में तैरता रेस्टोरेंट खोला जाएगा, घाट पर ओपन थियेटर, किड्स जोन, एडवेंचर जोन के साथ स्टेडियम और दोनों किनारों पर क्रूज चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिससे आप रात में भी गोमती में सैर का लुत्फ उठा सकें। लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रंट के रखरखाव की खातिर बजट जुटाने के लिए LDA ने यह शानदार प्लान तैयार किया है।
ओपन थिएटर के साथ लीजिए घुड़सवारी का आनंद-
आइए आपको बताते हैं कि लखनऊ के रिवर फ्रंट पर अब आपको और क्या-क्या मिलने वाला है। रिवर फ्रंट के एक कोने में फूड जोन और योग सेंटर भी विकसित किया जाएगा। एलडीए इन गतिविधियों के जरिए होने वाली कमाई से रिवर फ्रंट का रखरखाव कर सकेगा। एलडीए के प्रस्ताव के मुताबिक, रिवर फ्रंट पर लोग ओपन थिएटर के साथ ही घुडसवारी और ऊंट की सवारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। किताब पढ़ने के शौकीनों के लिए लाइब्रेरी भी बनेगी। इसके साथ नदी या घाट पर शूटिंग के लिए शुल्क भी जमा करवाया जाएगा। एलडीए ने यह प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए सिंचाई विभाग और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी भेज दिया है। दोनों विभागों की एनओसी के बाद एलडीए इस दिशा में काम करना शुरू कर देगा।
LDA ने रखी ये शर्त-
गोमती रिवर फ्रंट को टेकओवर करने से पहले LDA ने सिंचाई विभाग के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं। जिनके मुताबिक, रिवर फ्रंट के गेटों पर सिक्यॉरिटी गार्ड, जानवरों से सुरक्षा के लिए फेंसिंग और सिंचाई के इंतजाम के लिए 26.20 करोड़ मांगे गए हैं। इसके साथ ही रखरखाव के लिए 4 करोड़, बिजली आपूर्ति के लिए सालाना 1.50 करोड़ और सुरक्षा के लिए 1.20 करोड़ की मांग की गई है।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 6 December, 2023, 1:22 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...