बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

एशिया के सबसे बड़े पार्क में बनेगा यूपी का पहला "Bird Aviary"

Blog Image

हाल ही में आपने सुना होगा कि लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक फन एंटरटेनमेंट पार्क की स्थापना की जाएगी लेकिन अब इस पार्क की लोकप्रियता में और भी इजाफा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के लोगों को पर्यटन की दृष्टि से एक नई सौगात मिलने जा रही है। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में अब प्रदेश का पहला बर्ड एवियरी (Bird Aviary of Uttar Pradesh) बनाया जाएगा। दरअसल शहर में विकास के साथ-साथ पक्षियों की संख्या दिन-पर-दिन कम होती जा रही है। ऐसे में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की तरफ से योजना बनाकर पार्क को बेहतर लुक देने की तैयारी है। इस एवियरी में 50 से ज्यादा प्रजाति के पक्षियों को रखा जाएगा। इन स्पीशीज में एशियन, अफ्रीकन और अमेरिकन पक्षी होंगे। इनमें मकाऊ, काकटू सेनेगल पैरट, सन कोनुअर, रॉक पैब्लर, पिंक कुर्कु, सेनेगल फायर फिंच, कार्ड ब्लू, नॉर्दर्न बॉबव्हाइट, रोज रिंग पैराकीट, लव बर्ड, कॉम्ब डक समेत कई प्रजातियों के पक्षी रखे जाएंगे। यहां आने वाले टूरिस्ट को उनके बीच जाने और उन्हें खाना खिलाने का भी मौक़ा दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि एवियरी एक बड़ा स्थान होता है जहां जीवित पक्षियों को रखा जाता है। आमतौर पर इन पक्षियों को एवियरी में प्रदर्शन के लिया रखा जाता है। 

पक्षियों की देखभाल के लिए कर्नाटक से आएंगे एक्सपर्ट्स 
इस एवियरी में बर्ड्स की देखभाल करने के लिए कर्नाटक से एक्सपर्ट्स की एक टीम को बुलाया जाएगा। यह पक्षियों के रहने-खाने की देखभाल के साथ-साथ उनके इलाज का भी ध्यान रखेंगे। 

एशिया के सबसे बड़े पार्क की खासियत 
आपको बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क है। जो लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है। यह करीब 370 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसे साल 2014 में सपा सरकार ने बनाया था। पार्क को पार्टी के दिवंगत नेता जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया था। इस पार्क को लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है। पार्क की ख़ास बात यह है कि यहां 210 फुट की ऊंचाई पर नेशनल फ्लैग लहराता है। तिरंगे के आसपास एलईडी लाइट भी लगाई गई है। जिससे की फ्लैग ऑफ़ कोड का उल्लंघन न हो। इसके आलावा एलडीए की ओर से जनेश्वर पार्क में 18 करोड़ की लागत से वाटर लेज़र शो का निर्माण भी शुरू हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह पानी पर बनने वाली देश की सबसे बड़ी स्क्रीन होगी। वाटर लेज़र शो में 100 मीटर लंबी पानी की दीवार पर धर्म ग्रंथो और इतिहास से जुडी कई घटनाएं दिखाई जाएंगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें