बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के अकबरपुर सबडिवीजन के पांच प्रमुख विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े 300 गांवों में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 50 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस बजट के तहत ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने और नये ट्रांसफार्मर लगाने का काम होगा, जिससे लंबे समय से बिजली की समस्या झेल रहे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
ओवरलोड ट्रांसफार्मरों से मिल रही थी परेशानी-
महरुआ, भीटी, कटेहरी, सेनपुर और अशरफपुर बरवां विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इन गांवों में ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की वजह से आए दिन लो-वोल्टेज और ट्रांसफार्मर जलने की समस्या हो रही थी। इसके चलते ग्रामीणों को बिजली कटौती और खराब वोल्टेज का सामना करना पड़ता था, जिससे उनका दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था।
बिजनेस प्लान के तहत भेजा गया था प्रस्ताव-
गत अगस्त में पावर कारपोरेशन ने इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शासन को एक विस्तृत बिजनेस प्लान के तहत प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद 50 लाख रुपये का धन आवंटित कर दिया गया है, जिससे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और नए ट्रांसफार्मर लगाने का काम तेजी से शुरू होगा।
ट्रांसफार्मरों की क्षमता में होगा बड़ा बदलाव-
अधीक्षण अभियंता गिरीश नारायण मिश्रा ने जानकारी दी कि योजना के तहत 16 केवीए ट्रांसफार्मरों की जगह 25 केवीए, 25 केवीए की जगह 63 केवीए और 63 केवीए की जगह 100 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, जिन क्षेत्रों में जनसंख्या अधिक है, वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे।
बेहतर बिजली सेवा की उम्मीद-
इस पहल से गांवों में ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की समस्या खत्म हो जाएगी और उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज के साथ निर्बाध बिजली सेवा मिलेगी। ग्रामीण इलाकों में बिजली की स्थिति सुधारने के इस कदम से गांवों की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 October, 2024, 3:59 pm
Author Info : Baten UP Ki