बड़ी खबरें
लखनऊ में स्थित किंग चार्ट चिकित्सा विश्वविद्यालय यानी केजीएमयू में मरीजों को ओपीडी भर्ती और जांच संबंधी भुगतान के लिए नगद रूपयों की परेशानी अब नहीं झेलनी पड़ेगी। केजीएमयू में ऑनलाइन भुगतान के लिए सात अलग-अलग जगह पर क्यूआर स्कैनर की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे डेबिट और क्रेडिट कार्ड या गूगल पे, पेटीएम, यूपीआई से भुगतान के विकल्प शामिल हैं। आपको बता दें कि KGMU में 70 से अधिक विभागों में रोज 5 से 6 हजार मरीजों को भर्ती और जांच के लिए भुगतान करना पड़ता था। अंग प्रत्यारोपण सहित कई विभागों में कई हजार रुपए तक नगद भुगतान करना पड़ता है। इससे तीमारदारों को खासी परेशानी होती है। अब इस असुविधा से मरीजों के तीमारदारों को राहत मिल सकेगी।
क्यूआर कोड से होगी भुगतान-
अब सोमवार से मुख्य पीआरो बिल्डिंग, ट्रामा सेंटर, क्वीन मेरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, शताब्दी अस्पताल, न्यूरोलॉजी पैथोलॉजी, लिंब सेंटर के नगदी संग्रह काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट शुरू कर दिया गया है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के मुताबिक मई से इसका एक पायलट चरण में शुरू किया गया था। इसकी सफलता के बाद अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली नई दिल्ली के साथ डिजिटल गेटवे के एकीकरण के लिए यह सुविधा अब मरीजों के लिए तैयार है। भुगतान के लिए यूपीआई वॉलेट,पेटीएम समेत डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस सुविधा को अन्य बचे हुए काउंटरों पर भी लागू किया जाएगा जिससे यहां आने वाले मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
Baten UP Ki Desk
Published : 18 July, 2023, 4:46 pm
Author Info : Baten UP Ki