बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

KGMU में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू

Blog Image

लखनऊ में स्थित किंग चार्ट चिकित्सा विश्वविद्यालय यानी केजीएमयू में मरीजों को ओपीडी भर्ती और जांच संबंधी भुगतान के लिए नगद रूपयों  की परेशानी अब नहीं झेलनी पड़ेगी। केजीएमयू में ऑनलाइन भुगतान के लिए सात अलग-अलग जगह पर क्यूआर स्कैनर की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे डेबिट और क्रेडिट कार्ड या गूगल पे, पेटीएम, यूपीआई से भुगतान के विकल्प शामिल हैं। आपको बता दें कि KGMU में  70 से अधिक विभागों में रोज 5 से 6 हजार मरीजों को भर्ती और जांच के लिए भुगतान करना पड़ता था। अंग प्रत्यारोपण सहित कई विभागों में कई हजार रुपए तक नगद भुगतान करना पड़ता है। इससे तीमारदारों को खासी परेशानी होती है। अब इस असुविधा से मरीजों के तीमारदारों को राहत मिल सकेगी।

क्यूआर कोड से होगी भुगतान-

अब सोमवार से मुख्य पीआरो बिल्डिंग, ट्रामा सेंटर, क्वीन मेरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, शताब्दी अस्पताल, न्यूरोलॉजी पैथोलॉजी, लिंब सेंटर  के नगदी संग्रह काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट शुरू कर दिया गया है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के मुताबिक मई से इसका एक पायलट चरण में शुरू किया गया था। इसकी सफलता के बाद अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली नई दिल्ली के साथ डिजिटल गेटवे के एकीकरण के लिए यह सुविधा अब मरीजों के लिए तैयार है। भुगतान के लिए यूपीआई वॉलेट,पेटीएम समेत डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस सुविधा को अन्य बचे हुए काउंटरों पर भी लागू किया जाएगा जिससे यहां आने वाले मरीजों को अधिक से अधिक  लाभ मिल सके।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें