बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक दिन पहले

यूपी में गहराया डेंगू संकट, 10 दिन में 4678 केस, लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले

Blog Image

उत्तर प्रदेश में डेंगू  बुखार का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में डेंगू के 534 नए मामले सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,000 हो गई है। 10 दिनों में कुल 4,678 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में हालात सबसे खराब हैं। शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। मोहनलाल गंज के सिसेंडी गांव में मंगलवार को डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह 35 वर्षीय प्रमोद मिश्र थे।डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों के प्रजनन रोकने के लिए अभियान चलाया है।

24 घंटे में यहां आए सबसे ज्यादा मरीज-

प्रदेश में सबसे ज्यादा केस मुरादाबाद में हैं। यहां अब तक कुल 1056 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहीं कानपुर में 953, गौतमबुद्धनगर में 892,मेरठ में 846, गाजियाबाद में 816 केस हैं। वहीं 24 घंटे में लखनऊ में 48, कानपुर में 20, मिर्जापुर में 21 और मेरठ में 28 केस रिपोर्ट हुए हैं। अब तक जिन जिलों में डेंगू के कम केस आ रहे थे, वहां भी अब संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी हैं।

लखनऊ में शहरी और ग्रामीण इलाकों में डेंगू का कहर-

राजधानी लखनऊ डेंगू की चपेट में आने के बाद लगभग 20 से 30% डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्सचढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। चन्दरनगर में पांच, अलीगंज, सरोजनीनगर, इन्दिरानगर में चार-चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। ऐशबाग, चिनहट, एनके रोड, सिल्वर जुबली, टूडियागंज, रेडक्रास में तीन-तीन लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। माल में एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

डेंगू के बारे में जानकारी-

डेंगू एक वायरस से होने वाली बीमारी है जो संक्रमित मच्छर के काटने से फैलती है। डेंगू के लक्षण हैं बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द और थकान। डेंगू के गंभीर मामलों में रक्तस्राव और अंगों की विफलता हो सकती है। डेंगू से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं।

डेंगू से बचाव के उपाय-

मच्छरों के काटने से बचें। मच्छरों के प्रजनन रोकने के लिए पानी को साफ रखें। अपने घरों को मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल न बनाएं। अगर आपको डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें