बड़ी खबरें
यूपी के युवाओं के लिए हर साल एक लाख सरकारी और 12 से 15 लाख प्राइवेट नौकरी के मौके सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के एक कार्यक्रम में यह घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ मिशन निरामय के तहत संस्थान में आयोजित प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती पाने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए उनकी सरकार बराबर प्रयास कर रही है। इसी प्रयास का नतीजा है कि वर्ष 2017 में जो बेरोजगारी दर 19 थी अब वह घटकर तीन से चार तक आ चुकी है।
हर जनपद में खुलेगा एक मेडिकल कॉलेज
इस मौके पर सीएम ने बताया कि अब तक प्रदेश के 63 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल चुका है या फिर खुलने जा रहा है। जल्द ही हर जनपद में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। सीएम ने कहा कि आरोग्यता में जितनी भूमिका डॉक्टरों की है उतनी ही पैरामेडिकल स्टाफ और नर्स की भी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 June, 2023, 10:28 am
Author Info : Baten UP Ki