बड़ी खबरें
लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक कॉल से हड़कंप मच गया है। क्योंकि इस कॉल में सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में महानगर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। धमकी के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार धमकी भरी कॉल सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के सीयूजी नंबर पर की गई थी। पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से धमकी देने वाले का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके पहले भी उन्हें धमकी दी जा चुकी है।
तलाश में जुटी पुलिस-
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरक्षी उधम सिंह द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि उनके मोबाइल पर एक फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा। मुख्य आरक्षी द्वारा जैसे ही पूछा गया कहां से बोल रहे हैं आप, फोन करने वाले ने तत्काल फोन काट दिया। इसके बाद महानगर थाने में सुरक्षा मुख्यालय में तैनात कॉन्स्टेबल उधम सिंह की तरफ़ से मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगायी गई हैं।
पहले भी दी जा चुकी धमकी-
इससे पहले भी सीएम योगी और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। धमकी देने वाले दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के नाम ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा थे। और दोनों ही गोंडा जिले के रहने वाले थे।
Baten UP Ki Desk
Published : 4 March, 2024, 11:40 am
Author Info : Baten UP Ki