बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सार्थक कदम उठाते हुए लगभग 88 लाख छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में प्रत्येक को 12 सौ रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ ही सरकार ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कूल बैग, जूते-मोजे, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए भी उपलब्ध कराया।
फीडबैक के लिए टोल फ्री नंबर-
सीएम योगी ने 165 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया और प्राइमरी स्कूलों में फीडबैक के लिए टोल फ्री नंबर 1800-889-3277 जारी किया गया। योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर राज्य के विभिन्न जनपदों में छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका को भी उजागर किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अधिक उन्नति के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सौ से ज्यादा छात्राएं बनी टॉपर-
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन नई दिल्ली और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से जो टॉपर बने हैं, उनकी संख्या 170 है। बताते हुए खुशी हो रही है कि इनमें 112 छात्राएं हैं, जबकि 58 छात्र हैं।
शॉर्टकट से नहीं मिलती मंजिल
सीएम ने कहा कि जीवन में शॉर्टकट का रास्ता अपनाने वाला व्यक्ति कभी अपनी मंजिल को नहीं पा सकता है। जीवन में जितना कठिन परिश्रम कर सकते हैं, उसका परिणाम आपके सामने आएगा और जिन छात्रों ने कठिन परिश्रम किया।
बेटियों ने मारी बाजी: सीएम योगी
सीएम ने कहा कि समाज में यह अक्सर यह देखा जाता है कि अभिभावक छात्राओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन सफलता बताती है की बेटियों ने ज्यादा लंबी छलांग मारी है। बेटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। मेरिट में 112 छात्राएं आई हैं और छात्रों की संख्या मात्र 58 है। इसका मतलब है कि भेदभाव आपका बेकार गया।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 June, 2024, 2:19 pm
Author Info : Baten UP Ki