बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया साइट एक्स के बायो को बदलते हुए उसमें अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिख दिया है। पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद पीएम के समर्थन में देशभर के शीर्षस्तर के बीजेपी नेताओं ने अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिख दिया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स हैंडल पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा है।
पीएम नरेंद्र मोदी के 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार बताए जाने के बाद तमाम भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नाम बदलना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए उम्मीदवारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने हैंडल के नाम में बदलाव कर मोदी का परिवार जोड़ लिया है।
जेपी नड्डा और अमित शाह ने भी बदला हैंडल-
तेलंगाना के अदीलाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सभा की। इस दौरान पीएम ने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि मेरा कोई परिवार नहीं है लेकिन पूरा देश मेरा परिवार है। इसके के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा।
पुष्कर सिंह धामी ने बदला हैंडल-
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-देश जिनका परिवार और देशवासी जिनके परिवारजन, ऐसे हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पुष्कर सिंह धामी ने भी इस अभियान में खुद को जोड़ लिया है।
2019 में जोड़ा गया था 'मैं भी चौकीदार'-
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भी पीएम के समर्थन में अपने एक्स हैंडल के बायो में 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया है। इससे पहले 2019 में प्रधानमंत्री के 'चौकीदार' वाले नारे के बाद देशभर के बीजेपी नेताओं यहां तक कि आम जनता ने भी अपने नाम के आगे 'मैं भी चौकीदार' जोड़ लिया था।
Baten UP Ki Desk
Published : 4 March, 2024, 3:25 pm
Author Info : Baten UP Ki