बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 2 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 2 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 2 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 2 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध एक घंटा पहले

गोरखपुर में टिफिन बैठक में शामिल हुए सीएम योगी

Blog Image

केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष  पूरे होने के उपलक्ष्य में गोरखपुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की। जनसंपर्क महाअभियान  की इस बैठक को मुख्यमंत्री योगी अत्यंत प्रभावशाली एवं सकात्मक बताया। योगी ने कहा कि इस टिफिन बैठक में 328 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में योगी ने मोदी सरकार की सुशासन और नीतियों के बारे में बात कही। आपको बता दें कि निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद  बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। बीजेपी का टारगेट 80 सीटों पर जीत का है। जिसको प्राप्त करने के लिए पहली बार 'चाय पर चर्चा' की जगह अब टिफिन पर चर्चा कर कर रही है।

BJP शुरू किया 30 दिन का महाजनसंपर्क अभियान- 
बीजेपी ने मिशन लोकसभा चुनाव के लिए 30 दिन का महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इसकी शुरूआत 30 मई से हो गई है। इसमें सोशल मीडिया से लेकर  घर के दरवाजे तक पहुंचने की बीजेपी ने रणनीति बनाई है। इस महाजनसंपर्क अभियान के तहत जहां युवाओं को सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। वहीं,  मिडिल एज, सीनियर सिटीजन और महिलाओं को घर-घर जाकर बताया जाएगा कि पार्टी ने अब तक क्या-क्या किया है बताया जा रहा है। इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक संगठन पदाधिकारी, पार्टी के कोर कैडर भी शामिल हो रहे हैं। 

80 सीटों पर रैलियां और सभाओं की तैयारी-

इस जनसंपर्क महाअभियान की शुरूआत  29 मई से BJP की सोशल मीडिया वर्कशॉप से हुई। इस वर्कशॉप में राज्य से 600 से ज्यादा वॉलिंटियर शामिल हुए। ये वर्कशाप लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई। इसमें मोदी सरकार के 9 साल में किए गए कामों को बताया गया। ताकि वो सोशल मीडिया पर मोदी और योगी सरकार के कामों को बता सकें। इसके साथ ही  BJP टारगेट 80 को पूरा करने के लिए लोकसभा सीटों पर इंफ्लुएंस  मीट का भी आयोजन कर रही है। इसमें वहां के वॉलिंटियर भी शामिल किए जाएंगे। BJP इन सभी सीटों पर रैलियां भी करने वाली है। 10 जून से 20 जून के बीच में इन सभी 80 सीटों पर बीजेपी 80 रैलियां की जाएंगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें