बड़ी खबरें
CBSE बोर्ड के 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12 का रिजल्ट जारी किया है। इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% रहा है, त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा है। इस बार लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे रही हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं दिया है। आपको बता दें कि 2022 के मुकाबले इस साल यानी 2023 में 12वीं के रिजल्ट में 5.38% फीसदी की गिरावट आई है। cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। जिसमें कुल 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं में भी त्रिवेन्द्रम जिला टॉप पर रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 May, 2023, 11:31 am
Author Info : Baten UP Ki