बड़ी खबरें
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम की मेन परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Mains Result 2023) जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार मेन परीक्षा में शामिल थे वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट अपलोड कर दी है। आपको बता दें कि इस साल, यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15 से 24 सितंबर तक आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsc.gov.in/WR-CSM-2023 पर क्लिक करके UPSC Main Result 2023 चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देखा जा सकता है। गौरतलब है कि 28 उम्मीदवारों का रिजल्ट अदालत में लंबित मामलों के कारण रोक दिया गया है। सभी उम्मीदवारों की अंकतालिकाएं अंतिम रिजल्ट के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर (पर्सनल इंटरव्यू) आयोजित करने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी और 30 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी।
ऐसे देखें UPSC Main Result 2023-
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ के रूप में एक नया पेज खुलेगा।
पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें।
पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर रिजल्ट पीडीएफ में उल्लिखित हैं, वे भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’) में चयन के लिए पर्सनल इंटरव्यू के लिए यो्गयता प्राप्त कर चुके हैं।
इस दिन से भरे जाएंगे इंटरव्यू के फॉर्म-
पर्सनल इंटरव्यू के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना डिटेल आवेदन फॉर्म- II (DAF-II) अनिवार्य रूप से भरना और जमा करना होगा, जो 9 दिसंबर से 16 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इन उम्मीदवारों के पर्सनल इंटरव्यू की तिथियां उचित समय पर नोटिफाई की जाएंगी, जो संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित की जाएंगी।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 8 December, 2023, 6:38 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...