बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जिनके आवेदन पत्र में फोटो अपलोड, नाम, जेंडर आदि की प्रविष्टियों में गलती हो गयी थी। अब वह भी इस लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने इसके संबंध में सभी डीएम, जिलों के एसपी और नोडल अफसरों को सूचित किया है। यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होनी है।
क्या होगी प्रक्रिया?
अभ्यर्थियों के मूल पहचान पत्र, बायोमैट्रिक तथा फेशियल रिकग्निशन तथा संदेह की स्थिति में आधार के सर्टिफिकेशन के माध्यम से पहचान सुनिश्चित करने की व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी। फोटो अपलोड से संबंधित अभ्यर्थियों को उनका एक पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ लाने के लिए भी सूचित कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों से अंडरटेकिंग लेकर केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा प्रोविजनल प्रवेश देकर उन्हें परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। किसी भी हालात में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने से रोका नहीं जाएगा।
इतने अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा-
यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में लगभग 48,17,441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा सही ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए सभी 75 जिलों में 2377 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 17 और 18 फरवरी को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा चार पालियों में होगी। साथ ही बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने इस परीक्षा के लिए सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को दिशा-निर्देश देने के साथ नोडल अधिकारी भी बनाए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पाली में लगभग 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। केंद्रों की गहन निगरानी के लिए जिलों के अलावा बोर्ड में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फेस रिकगनिशन, आईरिस आदि टेक्नोलॉजी की मदद से संदिग्धों को पकड़ा जा सकेगा।
निगेटिव मार्किंग का प्रावधान-
ओएमआर (OMR) आधारित प्रश्न पत्र कुल 300 अंकों का होगा, जिसे दो घंटे में हल करना होगा। बोर्ड ने प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित किए हैं। साथ ही ऋणात्मक अंक का प्रावधान भी किया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -0.5 ऋणात्मक अंक प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा में चार विषयों सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा और मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता से संबंधित 150 प्रश्न होंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 February, 2024, 11:17 am
Author Info : Baten UP Ki