बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 19 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 19 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 19 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 19 घंटे पहले

यूपी पुलिस को जल्द ही उपलब्ध होंगे 4जी सिम, अपराध पर होगी मजबूत पकड़

Blog Image

उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को जल्द ही 3जी सिम बदलकर 4जी सिम उपलब्ध कराएं जाएंगे। जिससे पुलिस कर्मियों को अधिक और तेज स्पीड में मोबाइल डाटा मिल सके। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन ने बीएसएनएल को दी है। आपको बता दें कि डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों ने भारत संचार निगम लि. को यूपी पुलिस कर्मियों को 3जी सिम बदलकर 4जी सिम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपी पुलिस को 4जी सिम मुहैया कराएं जाएं। 

पुलिस की सीयूजी कॉल को मिलेगीं प्राथमिकता

दरअसल, 5जी के दौर में भी यूपी पुलिस कर्मी काफी समय पहले से 3जी सिम का ही उपयोग कर रहें हैं। जिससे उन्हें कई क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यूपी में कई ऐसी जगहें हैं जहां नेटवर्क पूर्ण मात्रा में नहीं पहुंच पाता है। जिस कारण कई बार पुलिस तक सूचनाएं भी नहीं पहुंचती या फिर देर से पहुंचती हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों ने भारत संचार निगम लि. को यूपी पुलिस कर्मियों को 3जी सिम बदलकर  4जी सिम देने के निर्देश दिए हैं। जिससे 4जी सिम के जरीये पुलिस कर्मियों की नेटवर्क समस्या को दूर किया जा सकेगा। साथ ही ट्राई की गाइडलाइन के मुताबिक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को पुलिस के सीयूजी से होने वाली कॉल को प्राथमिकता देनी होगी। 

हाई स्पीड डाटा से हो सकेगी अपराध पर पकड़ 

दरअसल, अगर आप इसे आसान भाषा में समझें तो किसी जगह पर बड़ी घटना होने पर आमजन के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का जमावड़ा लग जाता है। और वहां मौजूद बीटीएस अधिक कॉल करने की वजह से जाम हो जाता है। जिसको लेकर भी ट्राई ने कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को निर्देश दिया है, कि वह पुलिस के सीयूजी सिम से होने वाली कॉल को प्राथमिकता दे, जिससे इमरजेंसी सेवाओं में होने वाली देरी को  रोका जा सके।  हांलाकि इससे अपराध को भी होने काफी हद तक रोका जा सकता हैं। हाई स्पीड डाटा की मद्द से सटीक लोकेशन का पता लगाकर महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर भी पकड़ बनाने पर सहायता मिल सकेगी।  

अन्य ख़बरें