बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

लखनऊ का "ईट राइट मिलेट" मेला- जाने क्या है खास

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण देश के हर राज्य में ईट राइट मिलेट मेले का आयोजन कर रहा है उसी क्रम में यूपी के लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रसाशन लखनऊ के तरफ से दो दिवसीय 28 - 29 अप्रैल को ईट राइट मिलेट मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन खाद्य सुरक्षा और औषधि मंत्री, दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। इस अवसर पर पूर्व जल शक्ति मंत्री और लखनऊ के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहें। इस मेले में क्या था खास ? जानने के लिए देखें- "बातें यूपी की"

अन्य ख़बरें