बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

यूपी में गोमती सहित आठ नदियों में चलेंगी वाटर बस

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार  प्रदेश में जल परिवहन को बढ़ावा  देने के लिए काफी गंभीर है। जिसके चलते अब यूपी में वाटरवे की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे जहां लोगों को जल परिवहन की सुविधा मिलेगी वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि देश में कुल 111 नेशनल वाटरवे हैं। इनमें से सिर्फ आठ उत्तर प्रदेश में हैं। अब इनकी संख्या में और इजाफा किया जाएगा।

किन नदियों में चलेंगी वाटर बस-

उत्तर प्रदेश में गोमती सहित आठ नदियों में जल्द ही वाटर बस चलेंगी। इसके संचालन के लिए अंतरदेशीय जलमार्ग  प्राधिकरण के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें परिवहन विभाग, सिंचाई व पर्यटन विभाग आदि के 43 अधिकारी शामिल होंगे।  इनकी संख्या बढ़ाई जा सकेगी। परिवहन आयुक्त अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के पदेन निदेशक होंगे। 
ये प्राधिकरण प्रदेश में नए राष्ट्रीय वाटवे भी विकसित करेगी। परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन को लेकर मुख्य सचिव के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है। उनके दिशा-निर्देश के मुताबिक कुछ संशोधन के बाद इसे फिर से प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद कैबिनेट से पास कराकर प्राधिकरण गठित कर दिया जाएगा। प्रदेश में गंगा नदी पर 1,620 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय जलमार्ग-1 प्रयागराज-हल्दिया विकसित किया जा रहा है। इस जलमार्ग पर वाटरवेज कॉरिडोर से संबंधित मिनी टर्मिनल के विकास और जलयानों के संचालन के लिए बंदरगाह बनाए जा रहे हैं। वाराणसी में मल्टी मॉडल टर्मिनल, गाजीपुर में गाजीपुर टर्मिनल और चंदौली में फ्रेट विलेज का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह स्टेट वाटरवेज में काम कराए जाएंगे। 

प्रदेश में हैं ये आठ जलमार्ग-

उत्तर प्रदेश में आठ जलमार्ग हैं ये हैं इनकी संख्या बढ़ाकर 11 किए जाने की योजना है। आइए आपको बताते हैं यूपी के आठों जलमार्ग और उनकी लंबाई के बारे में  यमुना  जलमार्ग संख्या (110) लंबाई 1,089 किमी, गोमती जलमार्ग संख्या (42) लंबाई  518 किमी,असी जलमार्ग संख्या (12)  लंबाई- 505 किमी, घाघरा जलमार्ग संख्या (40) लंबाई  340 किमी, टोंस जलमार्ग संख्या (103)  लंबाई- 73 किमी, बेतवाजलमार्ग संख्या (19)  लंबाई- 68 किमी, चंबल जलमार्ग संख्या (24) लंबाई- 60 किमी, वरुणा जलमार्ग संख्या (108) लंबाई- 53 किमोमीटर है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें