बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 14 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 12 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 7 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 7 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 7 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 7 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 7 घंटे पहले

यूपी में गोमती सहित आठ नदियों में चलेंगी वाटर बस

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार  प्रदेश में जल परिवहन को बढ़ावा  देने के लिए काफी गंभीर है। जिसके चलते अब यूपी में वाटरवे की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे जहां लोगों को जल परिवहन की सुविधा मिलेगी वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि देश में कुल 111 नेशनल वाटरवे हैं। इनमें से सिर्फ आठ उत्तर प्रदेश में हैं। अब इनकी संख्या में और इजाफा किया जाएगा।

किन नदियों में चलेंगी वाटर बस-

उत्तर प्रदेश में गोमती सहित आठ नदियों में जल्द ही वाटर बस चलेंगी। इसके संचालन के लिए अंतरदेशीय जलमार्ग  प्राधिकरण के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें परिवहन विभाग, सिंचाई व पर्यटन विभाग आदि के 43 अधिकारी शामिल होंगे।  इनकी संख्या बढ़ाई जा सकेगी। परिवहन आयुक्त अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के पदेन निदेशक होंगे। 
ये प्राधिकरण प्रदेश में नए राष्ट्रीय वाटवे भी विकसित करेगी। परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन को लेकर मुख्य सचिव के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है। उनके दिशा-निर्देश के मुताबिक कुछ संशोधन के बाद इसे फिर से प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद कैबिनेट से पास कराकर प्राधिकरण गठित कर दिया जाएगा। प्रदेश में गंगा नदी पर 1,620 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय जलमार्ग-1 प्रयागराज-हल्दिया विकसित किया जा रहा है। इस जलमार्ग पर वाटरवेज कॉरिडोर से संबंधित मिनी टर्मिनल के विकास और जलयानों के संचालन के लिए बंदरगाह बनाए जा रहे हैं। वाराणसी में मल्टी मॉडल टर्मिनल, गाजीपुर में गाजीपुर टर्मिनल और चंदौली में फ्रेट विलेज का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह स्टेट वाटरवेज में काम कराए जाएंगे। 

प्रदेश में हैं ये आठ जलमार्ग-

उत्तर प्रदेश में आठ जलमार्ग हैं ये हैं इनकी संख्या बढ़ाकर 11 किए जाने की योजना है। आइए आपको बताते हैं यूपी के आठों जलमार्ग और उनकी लंबाई के बारे में  यमुना  जलमार्ग संख्या (110) लंबाई 1,089 किमी, गोमती जलमार्ग संख्या (42) लंबाई  518 किमी,असी जलमार्ग संख्या (12)  लंबाई- 505 किमी, घाघरा जलमार्ग संख्या (40) लंबाई  340 किमी, टोंस जलमार्ग संख्या (103)  लंबाई- 73 किमी, बेतवाजलमार्ग संख्या (19)  लंबाई- 68 किमी, चंबल जलमार्ग संख्या (24) लंबाई- 60 किमी, वरुणा जलमार्ग संख्या (108) लंबाई- 53 किमोमीटर है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें