बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

यूपी में तेजी से मिल रहा पर्यटन को बढ़ावा, PTR में अब होम स्टे के साथ मिलेगी यह सुविधा

Blog Image

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण शुरू किया गया है। शारदा सागर डैम की तलहटी में बंगाली घरों में होम स्टे की सुविधा शुरू की गई है। यहां पर्यटक बंगाली घरों में रुकते हुए देसी खानपान का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि देश विदेश से यूपी में हर साल करीब लाखों सैलानी सैर सपाटे के लिए आते है। इसी कड़ी में पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम हो रहा है। अब यहां बंगाली संस्कृति और व्यंजनों को भी बढ़ावा देने की तैयारी है। इसके लिए वन विभाग और विश्व वन्यजीव फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ने मिलकर एक होम स्टे विकसित किया है।

होम स्टे के साथ मिलेगा बंगाली भोजन-

यह होम स्टे पीटीआर के शारदा सागर डैम के पास स्थित है। यहां पर्यटक बंगाली परिवारों के साथ रहकर बंगाली संस्कृति को करीब से जान सकते हैं। साथ ही, उन्हें बंगाली व्यंजनों का स्वाद भी मिल सकेगा। होम स्टे में पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी हैं। यहां उन्हें देशी व्यंजन और चाय नाश्ता के साथ रसगुल्ला, मिठाई, चटनी, दाल, सब्जी, रोटी, चावल आदि बंगाली व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा।

बता दें कि शुरुआती दौर में यह होम स्टे गैर जनपदों से आने वाले पर्यटकों के लिए खुलेगा। बाद में इसे स्थानीय पर्यटकों के लिए भी खोला जाएगा। यह पहल पीटीआर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पर्यटकों को एक नए तरह का अनुभव मिलेगा। साथ ही, बंगाली संस्कृति और व्यंजनों को भी प्रचार मिलेगा।

16 सदस्यीय टीम करेगी अनुभव-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक यहां सबसे पहले 16 सदस्यीय दल खीरी के मोहम्मदी से आकर रुकेगा और अपने अनुभव को साझा करेगा। इसके बाद बहराइच के कर्तनिया घाट से सैलानियों यहां रुकने का आनंद उठाएंगे। इन लोगों के अनुभव विभागीय अधिकारियों को आगे की रणनीति बनाने में सहयोग करेंगे।

वहीं पीटीआर के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ज्वाइंट वेंचर है। इसकी कामयाबी को लेकर हम आशान्वित हैं। निजी क्षेत्र के कई होम स्टे के बाद यह पहल की गई है ताकि सैलानियों को निराशा न होने पाए। उधर, डब्ल्यूडल्यूएफ के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि एक प्रयास किया गया है, अब यह कितना सफल होगा यह आने वाले दिनों में सामने जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें