बड़ी खबरें
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण शुरू किया गया है। शारदा सागर डैम की तलहटी में बंगाली घरों में होम स्टे की सुविधा शुरू की गई है। यहां पर्यटक बंगाली घरों में रुकते हुए देसी खानपान का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि देश विदेश से यूपी में हर साल करीब लाखों सैलानी सैर सपाटे के लिए आते है। इसी कड़ी में पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम हो रहा है। अब यहां बंगाली संस्कृति और व्यंजनों को भी बढ़ावा देने की तैयारी है। इसके लिए वन विभाग और विश्व वन्यजीव फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ने मिलकर एक होम स्टे विकसित किया है।
होम स्टे के साथ मिलेगा बंगाली भोजन-
यह होम स्टे पीटीआर के शारदा सागर डैम के पास स्थित है। यहां पर्यटक बंगाली परिवारों के साथ रहकर बंगाली संस्कृति को करीब से जान सकते हैं। साथ ही, उन्हें बंगाली व्यंजनों का स्वाद भी मिल सकेगा। होम स्टे में पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी हैं। यहां उन्हें देशी व्यंजन और चाय नाश्ता के साथ रसगुल्ला, मिठाई, चटनी, दाल, सब्जी, रोटी, चावल आदि बंगाली व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा।
बता दें कि शुरुआती दौर में यह होम स्टे गैर जनपदों से आने वाले पर्यटकों के लिए खुलेगा। बाद में इसे स्थानीय पर्यटकों के लिए भी खोला जाएगा। यह पहल पीटीआर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पर्यटकों को एक नए तरह का अनुभव मिलेगा। साथ ही, बंगाली संस्कृति और व्यंजनों को भी प्रचार मिलेगा।
16 सदस्यीय टीम करेगी अनुभव-
मिली हुई जानकारी के मुताबिक यहां सबसे पहले 16 सदस्यीय दल खीरी के मोहम्मदी से आकर रुकेगा और अपने अनुभव को साझा करेगा। इसके बाद बहराइच के कर्तनिया घाट से सैलानियों यहां रुकने का आनंद उठाएंगे। इन लोगों के अनुभव विभागीय अधिकारियों को आगे की रणनीति बनाने में सहयोग करेंगे।
वहीं पीटीआर के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ज्वाइंट वेंचर है। इसकी कामयाबी को लेकर हम आशान्वित हैं। निजी क्षेत्र के कई होम स्टे के बाद यह पहल की गई है ताकि सैलानियों को निराशा न होने पाए। उधर, डब्ल्यूडल्यूएफ के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि एक प्रयास किया गया है, अब यह कितना सफल होगा यह आने वाले दिनों में सामने जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 25 December, 2023, 2:06 pm
Author Info : Baten UP Ki