बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

यूपी में तेजी से मिल रहा पर्यटन को बढ़ावा, PTR में अब होम स्टे के साथ मिलेगी यह सुविधा

Blog Image

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण शुरू किया गया है। शारदा सागर डैम की तलहटी में बंगाली घरों में होम स्टे की सुविधा शुरू की गई है। यहां पर्यटक बंगाली घरों में रुकते हुए देसी खानपान का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि देश विदेश से यूपी में हर साल करीब लाखों सैलानी सैर सपाटे के लिए आते है। इसी कड़ी में पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम हो रहा है। अब यहां बंगाली संस्कृति और व्यंजनों को भी बढ़ावा देने की तैयारी है। इसके लिए वन विभाग और विश्व वन्यजीव फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ने मिलकर एक होम स्टे विकसित किया है।

होम स्टे के साथ मिलेगा बंगाली भोजन-

यह होम स्टे पीटीआर के शारदा सागर डैम के पास स्थित है। यहां पर्यटक बंगाली परिवारों के साथ रहकर बंगाली संस्कृति को करीब से जान सकते हैं। साथ ही, उन्हें बंगाली व्यंजनों का स्वाद भी मिल सकेगा। होम स्टे में पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी हैं। यहां उन्हें देशी व्यंजन और चाय नाश्ता के साथ रसगुल्ला, मिठाई, चटनी, दाल, सब्जी, रोटी, चावल आदि बंगाली व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा।

बता दें कि शुरुआती दौर में यह होम स्टे गैर जनपदों से आने वाले पर्यटकों के लिए खुलेगा। बाद में इसे स्थानीय पर्यटकों के लिए भी खोला जाएगा। यह पहल पीटीआर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पर्यटकों को एक नए तरह का अनुभव मिलेगा। साथ ही, बंगाली संस्कृति और व्यंजनों को भी प्रचार मिलेगा।

16 सदस्यीय टीम करेगी अनुभव-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक यहां सबसे पहले 16 सदस्यीय दल खीरी के मोहम्मदी से आकर रुकेगा और अपने अनुभव को साझा करेगा। इसके बाद बहराइच के कर्तनिया घाट से सैलानियों यहां रुकने का आनंद उठाएंगे। इन लोगों के अनुभव विभागीय अधिकारियों को आगे की रणनीति बनाने में सहयोग करेंगे।

वहीं पीटीआर के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ज्वाइंट वेंचर है। इसकी कामयाबी को लेकर हम आशान्वित हैं। निजी क्षेत्र के कई होम स्टे के बाद यह पहल की गई है ताकि सैलानियों को निराशा न होने पाए। उधर, डब्ल्यूडल्यूएफ के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि एक प्रयास किया गया है, अब यह कितना सफल होगा यह आने वाले दिनों में सामने जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें