बड़ी खबरें
होली का मौसम जैसे ही शुरू होता है, वैसे ही बाजारों से लेकर ट्रेनों तक भीड़ लगना शुरू हो जाती है। देश के कोने-कोने में रह रहे लोग होली पर अपने-अपने घर जाने के लिए ट्रेन की यात्रा करते हैं ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है। इसीलिए होली पर यात्रियों को सकुशल घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त कोच बढ़ा दिए हैं। नई दिल्ली, मुंबई, सूरत, बड़ोदरा, पंजाब से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लिए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं।
आइए जानते हैं इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल
बड़ोदरा-मऊ होली सुपरफास्ट-
ट्रेन संख्या 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ होली सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन वड़ोदरा से 23 व 30 मार्च को व मऊ से 24 व 31 मार्च को दो राउंड के लिए किया गया है। 09195 शाम 7 बजे चलेगी और दूसरे दिन आगरा फोर्ट होते हुए कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर होते हुए शाम 7.05 बजे कैंट स्टेशन से चलकर रात 8.45 बजे मऊ पहुंचेगी।
वलसाड-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन-
ट्रेन संख्या 09061/09062 वलसाड-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन का संचालन बलसाड से 19 मार्च को व बरौनी से 21 मार्च को एक राउंड के लिए होगा। 09061 वलसाड से सुबह 2.15 बजे चलेगी और सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद होते हुए दूसरे दिन कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी होते हुए सुबह 10.10 बजे कैंट स्टेशन, शाम 6 बजे बरौनी पहुंचेगी।
दुर्ग-छपरा होली स्पेशल ट्रेन-
ट्रेन संख्या 08795/08796 दुर्ग-छपरा होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 मार्च और छपरा से 26 मार्च को एक राउंड के लिए किया गया है। 08795 22 मार्च को दुर्ग से रात 10.20 बजे चलेगी और दूसरे दिन प्रयागराज से दोपहर 12.05 बजे और बनारस स्टेशन पर दोपहर 1.50 बजे छूटकर छपरा शाम 6.30 बजे पहुंचेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं। होली स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को काफी राहत पहुंचाएंगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 March, 2024, 3:36 pm
Author Info : Baten UP Ki