बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 14 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 14 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 14 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 14 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 14 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 14 घंटे पहले

रामनवमी पर रामजन्मोत्सव का होगा लाइव प्रसारण, किए गए हैं विशेष इंतजाम

Blog Image

अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर रामलला के दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यह पहला मौका होगा जब रामलला भव्य मंदिर में रामनवमी मनाएंगे।  इस मौके पर दुनिया भर में फैले करोड़ों रामभक्त अयोध्या आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रामनवमी के मौके पर 15 से 17 अप्रैल तक राममंदिर 20 घंटे तक खोला जाएगा। यानि रामलला 20 घंटे भक्तों को दर्शन देंगे और तीन से चार घंटे श्रृंगार और भोग में लगेगा। अयोध्या धाम समेत शहर के बाजारों में 100 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के जरिये रामजन्मोत्सव का लाइव प्रसारण प्रसार भारती के माध्यम से किया जाएगा।

 रामलला के सूर्य अभिषेक की विशेष तैयारियां-

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि रामनवमी पर रामलला के सूर्य अभिषेक की विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रामलला के मस्तक पर सीधे सूर्य की किरणें पड़ेंगी। इस पर वैज्ञानिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक राम मंदिर का प्रथम व द्वितीय तल बनकर तैयार हो जाएगा। प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी। राम मंदिर 1000 साल तक सुरक्षित रहेगा। 

रामभक्तों के लिए ओआरएस की सुविधा-

ट्रस्ट ने बताया कि राम भक्तों को गर्मी से बचने के लिए प्रबंध किया जा रहे हैं रामलला के दर्शन मार्ग पर सुग्रीव किला से छाया की व्यवस्था की गई है. फर्श पर मैट बिछाई जाएगी। रामलला के दर्शन मार्ग पर ही 50 स्थान पर पानी की सुविधा भी राम भक्तों के लिए रहेगी। राम मंदिर ट्रस्ट गर्मी को देखते हुए राम भक्तों के बीच ओआरएस वितरित करेगा । इसके अलावा रामनवमी पर भीड़ देखते हुए श्रीराम लला के दर्शन चार की बजाय सात पंक्तियों में कराए जाएंगे अभी तक चार लाइनों में रामलाल का दर्शन हो रहा है।

रामदरबार की डिजाइन पर चर्चा-

ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि राममंदिर के प्रथम तल पर बनने वाले रामदरबार को लेकर भी चर्चा की गई है। राजा राम के दरबार का स्वरूप क्या होगा इस पर मंथन शुरू हो गया है। इसकी डिजाइन के लिए किसका चयन किया जाए, इसको लेकर कई सुझाव आए हैं। रामनवमी के बाद होने वाली बैठक में इस पर चर्चा आगे बढ़ेगी।

अन्य ख़बरें