बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 12 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 12 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 10 घंटे पहले  
भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 12 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 12 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 10 घंटे पहले  

PM मोदी का फिर दिखा पशुप्रेम, काजीरंगा में हाथी को खिलाया गन्ना

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनवरों से प्रेम आज एक बार फिर सबके सामने आया जब वह सुबह-सुबह असम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंच गए। उन्होंने सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हाथी पर बैठकर जंगल सफारी का लुत्फ लिया। इसके बाद जीप से नेशनल पार्क का भ्रमण किया। 

PM मोदी ने खींचीं जानवरों की तस्वीरें-

मोदी ने जंगल सफारी के दौरान जानवारों की तस्वीरें भी खींचीं। इसके साथ ही उन्होंने हाथी को गन्ना भी खिलाया। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन तस्वीरों को पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि यह एक ऐसी जगह है जहां की हर यात्रा आत्मा तृप्त कर देती है। यह आपको असम के दिल से गहराई से जोड़ता है। ​​​ इस नेशनल पार्क में सबको आना चाहिए। 


अपने सफारी के दौरान पीएम मोदी ने काजीरंगा की महिला वन रक्षकों की टीम 'वन दुर्गा' के सदस्यों से भी मुलाकात की। नेशनल पार्क में इस टीम ने वन्यजीवों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई है।

PM दो दिनों के असम और अरुणाचल दौरे पर हैं-

आपको बता दें कि PM मोदी नॉर्थ-ईस्ट राज्य असम और अरुणाचल प्रदेश के 2 दिन के दौरे पर हैं। वे शुक्रवार की शाम असम के तेजपुर पहुंचे थे। रात में काजीरंगा नेशनल पार्क के गेस्ट हाउस में रुके थे। काजीरंगा को 1974 में नेशनल पार्क का दर्जा मिला था। इस साल काजीरंगा इस उपलब्धि की गोल्डन जुबली मना रहा है।

काजीरंगा नेशनल पार्क की खासियतें...

काजीरंगा नेशनल पार्क को 1985 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया था। यह नेशनल पार्क 430 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। इसके अलावा यहां 180 से बंगाल टाइगर्स भी रहते हैं। साल 2006 में काजीरंगा को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। यह पार्क केवल नवंबर से अप्रैल तक ही टूरिस्ट के लिए खुलता है। मई से अक्टूबर तक बंद कर दिया जाता है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें