बड़ी खबरें

'दक्षिण भारत की आवाज कमजोर करने की साजिश', जनसंख्या परिसीमन पर सीएम रेड्डी ने केंद्र पर साधा निशाना एक दिन पहले परिसीमन पर तमिलनाडु समेत 5 राज्यों के CM की बैठक:स्टालिन बोले- हमारी पहचान खतरे में पड़ जाएगी, संसद में सीटें कम नहीं होनी चाहिए एक दिन पहले श का पहला ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर लखनऊ में बनेगा:7.5 हजार करोड़ लागत आएगी; 7 रूट जुड़ेंगे, 7 महीने में सर्वे पूरा होगा एक दिन पहले उन्नाव में साक्षी महाराज बोले- औरंगजेब जैसे लोग अमर नहीं हो सकते, युवा पीढ़ी स्वीकार नहीं करेगी एक दिन पहले

स्ट्रीट लाइट में होंगे शिव के प्रतीक चिह्न, इंद्रधनुषी रंग में रंगेगा नाथ सर्किट

Blog Image

नाथ नगरी कॉरिडोर को नव्य और भव्य बनाने के लिए बरेली में कवायद जोर-शोर से शुरू हो गई है। यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य शहर को नवीनतम इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित करना है। इस कॉरिडोर के अंतर्गत सात नाथ मंदिरों को एक संयोजक रंग में जोड़ने के योजना के अलावा, व्यावसायिक स्थापत्यों के लिए एकरूपता और डिजाइन के साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। यह पहल न केवल शहर के संरचनात्मक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा प्रदान करेगी।

250 करोड़ रुपये से  बनेगा 2.5 किलोमीटर लंबा टूरिज्म सर्किट

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की उपस्थिति में यह पहल तेजी से आगे बढ़ रही है, जो शहर के आकर्षकण को बढ़ाने और स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करेगी। इस परियोजना के माध्यम से नाथ नगरी कॉरिडोर को एक नया और भव्य स्वरूप प्राप्त होगा, जो बरेली के स्थानीय लोगों के लिए गर्व का विषय बनेगा। उन्होंने सभी विभागों को सप्लीमेंट्री डीपीआर शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया है। पर्यटन विभाग को कार्यदाई संस्था का चयन कर काम शुरू करवाने के निर्देश दिए गए हैं। 250 करोड़ रुपये से नाथ मंदिरों को जोड़ते हुए 32.5 किलोमीटर लंबा टूरिज्म सर्किट बनाया जाएगा। इसको लेकर शासन ने पहली किस्त के रूप में 25 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

बिल्डिंगों को एक ही रंग में रंगा जाएगा

सड़कों पर स्थित स्ट्रीट लाइटों में शिव के प्रतीक चिह्न लगाए जाएंगे, जो सातों नाथ मंदिरों को जोड़ने वाले सर्किट का हिस्सा होंगे। इन चिह्नों में सातों सर्किटों की पहचान के लिए डमरू, त्रिशूल, त्रिपुर, और नंदी भी सम्मिलित होंगे। साथ ही, वर्तमान और भविष्य में निर्माण होने वाली सड़कों पर नाथ मंदिरों के संयोजन को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल्ड एलिवेशन कराया जाएगा। इससे सातों सर्किटों की एकरूपता बढ़ाने के लिए, जो एक मंदिर से दूसरे नाथ मंदिर तक जाते हैं, बिल्डिंगों को एक ही रंग में रंगा जाएगा।

चौराहों पर फोकस वॉल का निर्माण

शिव के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण फोकस वाल पर होगा। नाथ नगरी के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर फोकस वॉल का निर्माण किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी को शहर की सांस्कृतिक विरासत और उसके आध्यात्मिक महत्व की समझ हो सके। इस फोकस वाल में शिव के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाया जाएगा, जिससे नाथ नगरी की रमणीयता और धार्मिक महत्व प्रकट हो। इस प्रकल्प की तैयारी अब प्रारंभ हो चुकी है।

सरकार ने रिलीज किया 24 करोड़ रुपये का बजट

 नाथनगरी कॉरिडोर के विकास के लिए सरकार ने 24 करोड़ रुपये का बजट रिलीज किया है। इस कॉरिडोर का उद्देश्य नाथ के पर्यटन सर्किट को बढ़ावा देना है, और इसमें शिव के विभिन्न स्वरूपों की स्थापना भी की जाएगी। इस विकास कार्य में शहर के प्रमुख चौराहों का विकास भी शामिल होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें