बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

45 दिनों का होगा महाकुंभ 2025

Blog Image

यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर अभी से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ-2025 45 दिनों का होगा , इसमें तीन शाही स्नान होंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने एक बैठक की। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में ही शाही स्नान की तिथियों की औपचारिक घोषणा की गई। इस दौरान सभी तेरह अखाड़ों की प्रतिनिधि भी मौजूद थे। शाही स्नान की औपचारिक तिथियों के अनुसार पहला शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025, दूसरा स्नान 29 जनवरी, तीसरा स्नान बसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी को होगा। इस दौरान चार प्रमुख स्नान त्यौहारों की भी घोषणा की गई है। इसमें 13 जनवरी 2025, 4 फरवरी, माघी पूर्णिमा का दिन 12 फरवरी और महाशिवरात्रि का स्नान 26 फरवरी को होगा। उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

इस बार होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, मेले का हेलीकॉप्टर से हवाई भ्रमण, मोटर बोट, वाटर स्पोर्ट्स, टेंट सिटी, झूले सहित कई अन्य तरह की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर मंडलाआयुक्त कार्यालय में बैठक में तमाम अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस संबंध में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने शाही स्नान को लेकर अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने हुई तमाम चर्चाओं को विस्तार से बताया। इस दौरान पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा जोर महाकुंभ 2025 को विश्व स्तरीय बनाना है।

अन्य ख़बरें