बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

यूपी भवन की तरह अयोध्या, प्रयागराज सहित कई जगह बनेंगे नए गेस्‍ट हाउस

Blog Image

भारत की संस्कृति ही रही है "अतिथि देवो भवः"। संस्कृत की ये प्रसिद्ध कहावत आपने बचपन से ही जरूर सुनी होगी जिसका मतलब होता है। मेहमान भगवान का रूप हैं। आज यह भारतीय समाज का एक अहम हिस्सा है। हमें बचपन से ही सिखाया जाता है अपने मेहमानों को आदर-सत्कार और उनकी इज्जत करना। इसी प्राचीन परंपरा को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी सरकार। राज्य में पर्यटन और पर्यटकों की सुविधाओं में इजाफा करने के इरादे से यूपी भवन की तरह ही कई और नए गेस्ट हाउस बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेंगलुरु, दिल्ली, अयोध्या और प्रयागराज में नए गेस्ट हाउस बनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य संपत्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मेहमानों के लिए प्रयागराज और अयोध्या में नये गेस्ट हाउस की जरूरत पर बल दिया। गेस्ट हाउस की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने भवनों में सुविधाओं और सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया।

कहां-कहां बनाए जाएंगे नए गेस्ट हाउस-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली, अयोध्या, प्रयागराज और बेंगलुरु (कर्नाटक) में नए अतिथि गृह बनाए जाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज और अयोध्या में अतिथियों के लिए नये‘गेस्ट हाउस’ की जरूरत बताई है। उन्‍होंने कहा, बेंगलुरु में भी गेस्‍ट हाउस के लिए जमीन तलाशी जाए। इसके साथ ही योगी ने कहा कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन और उत्तर प्रदेश सदन के साथ-साथ द्वारका स्थित नव लोकार्पित अतिथि गृह 'इंद्रप्रस्थ' की उपलब्धता के बाद भी वहां एक नए अतिथि गृह की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 148 में इसके लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध है।  इसका उपयोग किया जा सकता है। वहीं, उन्होंने लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित निर्माणाधीन 'गोमती' अति विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कराने के निर्देश भी दिए हैं।

अतिथियों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर- 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिथि गृहों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए भवनों में सुविधा व सुरक्षा पर खासा जोर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में स्थित राज्य सरकार के अतिथि गृहों में आने वाले आगंतुकों को स्वागत सत्कार से लेकर भोजन आदि में सुखद अनुभव हो इसका हमें विशेष ख्याल रखना होगा।

कुशल युवाओं की हो तैनाती-

अतिथि गृहों में उच्च स्तरीय सेवाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए सीएम योगी ने विशेषज्ञों की सेवाएं लेने की भी आवश्यकता बताई है। उन्होंने कहा, कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से हमें योग्य और आतिथ्य में कुशल युवाओं को अतिथि गृहों में तैनात करना चाहिए। वहीं नियमित कर्मचारियों की योग्यता, दक्षता और कार्य  व्यवहार की ग्रेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की पदस्थापना इसी ‘ग्रेडिंग’ के आधार पर ही की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने  विभाग में नीति के अनुरूप स्थानांतरण किए जान का निर्देश दिया।

अन्य ख़बरें