बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

लखनऊ से कपिलवस्तु और प्रयागराज के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

Blog Image

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राजधानी लखनऊ और धार्मिक पर्यटन के लिहाज से दो महत्वपूर्ण स्थलों कपिलवस्तु और प्रयागराज को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए पर्यटन विभाग ने लखनऊ कपिलवस्तु (गोरखपुर) और प्रयागराज में हेलीपोर्ट के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए 'रूचि की अभिव्यक्ति,' एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट ( EOI) आमंत्रित किया है। निजी क्षेत्र की भागीदारी से शुरू होने जा रही सुविधा के लिए बोली जमा करने की तिथि 7 अगस्त है।

इन तीन शहरों के बीच होगा हेलीकॉप्टर संचालन-

यूपी पर्यटन निदेशालय लखनऊ में 24 जुलाई को इस पर चर्चा करेगा। तकनीकी बोलियां 8 अगस्त को खोली जायेंगी। प्रस्तावित हेलीपोर्ट का उद्देश्य इन तीन शहरों के बीच हेलीकॉप्टर संचालन की सुविधा प्रदान करना है। हालांकि डेवलपर्स को हवाई पट्टी के विकास और एयरोस्पोर्ट्स इसके संचालन, रखरखाव, विमानन अकादमी चलाने या किसी अन्य विमानों संबंधित गतिविधि के लिए जमीन का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। डेवलपर को यात्रियों और चालक दल के लिए प्रतीक्षा कक्ष और लाउंज सुव्यवस्थित, कैफेटेरिया, चालक दल के लिए कमरे, शौचालय और रिसेप्शन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करानी होंगी।  हेलीपोर्ट को वीएफआर  विजुअल फ्लाइट रूल्स के अनुरूप सुविधा के रूप में विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण बुनियादी ढांचागत स्थान जैसे हेलीकॉप्टरों की पार्किंग,ईंधन भरने वाला यार्ड, चेकिंग, सुरक्षा जांच, सामान दावा एटीसी आदि सुविधाओं के साथ टर्मिनल भवन प्रदान करेगा

बौद्ध धर्म के अनुयायियों को मिलेगी सुविधा-

इस सेवा के चालू हो जाने से बौद्ध धर्म के अनुयायियों को भी सुविधा होगी। कपिलवस्तु गोरखपुर से 97 किलोमीटर उत्तर नेपाल में स्थित है। कपिलवस्तु में खुदाई के दौरान बौद्ध कालीन अवशेष पाए गए थे। जिसके चलते कपिलवस्तु को अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। वहीं महात्मा बुद्ध की तपोस्थली होने के कारण कौशांबी बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए महत्वपूर्ण स्थल है। दुनियाभर से बौद्ध धर्म के अनुयायी यहां पर बौद्ध स्थल के दर्शन पूजन के लिए आते हैं। साथ ही गंगा यमुना संगम प्रयागराज करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। इन्ही सब वजहों को देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवा शुरु करने का निर्णय लिया गया है जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और देश विदेश के पर्यटकों को यहां पहुंचने में आसानी हो जाए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें