बड़ी खबरें
यूपी में घूमने फिरने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली के बाद अगर आप भी कहीं घूमने-फिरने का मन बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। दरअसल, अब आप यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, किशनपुर वन्यजीव विहार और कतरनियाघाट वन्यजीव विहार में 5 महीने बाद घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं।
ऑनलाइन भी करा सकते हैं बुकिंग-
आपको बता दे कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने लखीमपुर में दुधवा नेशनल पार्क में पूजन अर्चना के बाद पयर्टन सत्र का शुभारंभ कर दिया है। यह द्वार अगले साल 15 जून तक खुलें रहेंगे। इस बार पर्यटकों ने घूमने के लिए पहले से ही बुंकिग करा ली है और 22 नवंबर तक 50 से अधिक हट की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है। यदि आप भी यहां घूमना चाहते हैं तो आप भी यूपी टूरिज्म की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
जानें घूमने का समय-
दुधवा टाइगर रिजर्व में एक सींग वाला गैंडा, पांच तरह के हिरण, बंगाल टाइगर, पांच तरह के हिरण व देसी विदेशी प्रजाति के पक्षियों को करीब से देखने को मिलेगा। वैसे तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में घूमने का समय मौसम के अनुसार अलग-अलग होता है। ठंड के मौसम में सुबह 6:30 से 10:30 बजे और दोपहर 2:30 से सूर्यास्त तक रिजर्व खुला रहता है। गर्मियों में (अप्रैल से जून), सुबह 6 से 10 बजे और दोपहर 3:00 से सूर्यास्त तक रिजर्व खुला रहता है।
सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बात-
टाइगर रिजर्व में घूमने वाले लोगों को प्लास्टिक की चीजों में या बोतलों में पानी ले जाना शख्त मना है। अगर कोई पर्यटक प्लास्टिक की बोतल या प्लास्टिक में बंद खाने पीने का सामान जंगल ले जाना चाहता है तो उसे पहले से प्रबंधन को बताना होगा। इसके लिए प्रबंधन उससे 50 रुपये की जमानत राशि जमा कराएगा। अगर पर्यटक अपना कूड़ा कचरा प्लास्टिक वापस लेकर आता है तो जमानत राशि उसे वापस कर दी जाएगी। अगर वह अपना कूड़ा कचरा अंदर फेंकता है तो जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी और उसे अलग से जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 November, 2023, 4:21 pm
Author Info : Baten UP Ki