बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 2 मिनट पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए एक मिनट पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट एक मिनट पहले

पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित होगा गढ़मुक्तेश्वर, मंदिरों का जीर्णोद्धार और घाटों का होगा सौंदरीकरण

Blog Image

उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के चलते योगी सरकार पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के विकास के लिए योजनाएं चला रही है। इसी के मद्देनजर यूपी के हापुड़ जिले में स्थित तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर की सूरत बदलने जा रही है। पर्यटन के लिहाज से गढ़मुक्तेश्वर को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के अलावा नगर विकास विभाग व अन्य विभागों द्वारा यहां जीर्णोद्धार के कार्य शुरू होने जा रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए यहां मल्टीलेवल कार पार्किंग, घाटों का सौंदरीकरण, ब्रजघाट में शानदार प्रवेश द्वार सहित गढ़मुक्तेश्वर के प्राचीन मंदिरों का सौंदरीकरण किया जाएगा। 

घाटों की बदलेगी सूरत-

गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मुक्ता कुमारी सिंह के मुताबिक गढ़ गंगा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रुप में विकसित किए जाने की योजना चल रही है। इसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा मंदिरों के जीर्णोद्धार सहित अन्य स्थानों के सौन्दर्यीकरण पर काम किया जाएगा। करोड़ों रूपये के बजट से इन कामों को कराया जाएगा।  इन कार्यों के पूर्ण होने के बाद गंगा नगरी बदली-बदली सी नज़र आएगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को लाइटिंग और गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट पर बेहतरीन व्यवस्था देखने को मिलेगी।

11 बड़ी परियोजनाओं पर होगा काम-

आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटन विभाग द्वारा 11 बड़ी परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। जिसमें 15 करोड़ रूपये की लागत से मल्टीलेवल कार पार्किंग, प्रवेश द्वार का निर्माण 10 करोड़ से, वीआईपी घाट पर पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के कार्य किए जाएंगे। 12 करोड़ से ब्रजघाट-गढ़मुक्तेश्वर सांकेतिक पर्यटन सुविधाओं का सृजन और विकास कार्य किए जाएंगे। 15 करोड़ से गढ़मुक्तेश्वर में टीएफसी-कम-मल्टीकल्चरल हब का विकास, दो करोड़ से नक्का कुआं का  विकास, पांच करोड़ से ब्रजघाट में फेंसिंग लाइटिंग व्यवस्था सहित गंगा किनारे प्रकाश की व्यवस्था शामिल है।

फव्वारा चौक का होगा सौंदरीकरण-

छह करोड़ से ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर के प्रमुख  पर्यटन स्थलों पर महिला व पुरुषों के लिए सुलभ प्रसाधन, पीने का आरओ प्लांट, इंटरलॉकिंग टाइल्स, दिशा सूचक बोर्ड, सोलर व हाईमास्क  लाइटें लगवाई जाएंगी। इसके अलावा कच्चे घाटों को भी विकसित किया जाएगा। इसमें गंगा घाट लठीरा का तीन करोड़ की लागत से विकास किया जाएगा। वहीं, दो करोड़ से गढ़मुक्तेश्वर में फव्वारा चौक का सौंदरीकरण किया जाएगा 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें