बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

भदोही में 60 लाख की लागत से तमिलनाडु के स्वामी रंगनाथ चिन्नापल्ली मॉडल पर बना दुर्गा पंडाल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज नगर में स्थित सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति एवं शिवम क्लब के नेतृत्व में इस बार तमिलनाडु के स्वामी रंगनाथ चिन्नापल्ली मॉडल पंडाल बनाया गया है। यह पंडाल 62 लाख की लागत से बना है और 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। 

32 वर्षों से बनता है पंडाल-

वैसे तो भदोही में हर साल करीब सैकड़ों दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं, और इस साल भी जिले में कुल 662 दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं लेकिन गोपीगंज नगर में एक ऐसा भी पंडाल है जिसका 32 वर्षों से नवरात्रि के अवसर पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलता है और इस बार भी सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति एवं शिवम क्लब के नेतृत्व से इस पंडाल को  62 लाख की लागत से सजाया गया है। जहां हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से माता के दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता के पूजन के साथ दरबार में हाजिरी लगाते हैं।

दुनिया भर में हाथ से बुने कालीन के लिए प्रसिद्ध है भदोही-

बता दे कि सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति एवं शिवम क्लब के नेतृत्व से यूपी में पर्यटकों को बढ़ावा मिलने के साथ- साथ आस-पास के लोगों को अपने हुनर को मेले में पेश करने के साथ साथ रोजगार के भी अवसर मिलते हैं। भदोही दुनिया भर में हाथ से बुने हुए कालीन के लिए जाना जाता है और नवरात्रि के मौके पर दूर से आने वाले पर्यटक हाथ से बुने हुए कालीन और विभिन्न प्रकार के पकवानों सहित अन्य चीजों का भी लुफ्त उठाते हैं। 

सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता इंतजाम-
  
वहीं इस बार मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ते इंतजाम किये हैं। जैसे कि पुरुषों के लिए दो कतार और महिलाओं के लिए भी दो कतार पंडाल में लगाई गईं। वहीं निकासी के लिए तीन-तीन द्वार पुरुष एवं महिला के लिए बनाए गए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की काफी मात्रा में तैनाती की गई है। जिससे कहीं भी किसी भी प्रकार की अनहोनी की घटना ना हो सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें