बड़ी खबरें
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सरकार और प्रदेश वासियों की ओर से जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश के साथ साथ पूरा देश रामलला की भक्ति में लीन होता दिख रहा है। प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला को उपहार स्वरुप भेंट करने के लिए कहीं घड़ी तो सोने के चरण पादुका तैयार किए जा रहें हैं। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में परिवहन विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। परिवहन विभाग ने 22 जनवरी तक सभी बसों में परिचालकों को राम भजन बजाने के आदेश दिए हैं।
रामभजन के साथ यात्री इस सुविधा का भी उठा सकेंगे लाभ-
आपको बता दे कि यह आदेश परिवहन विभाग ने सीएम योगी के निर्देश पर दिए हैं। इस आदेश के अनुसार, 22 जनवरी तक सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाएंगे। इस आदेश के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि राममय माहौल को बढ़ावा दिया जाए और श्रद्धालुओं को रामभक्ति का अनुभव कराया जाए। इस आदेश का पालन करने के लिए परिवहन विभाग ने सभी बसों के चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं परिवहन विभाग की ओर से लखनऊ से अयोध्या, गोरखपुर से अयोध्या तथा सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच पड़ने वाले समस्त टोल प्लाजा पर टूरिस्ट की सहायता के लिए परिवहन विभाग की ओर से हेल्पडेस्क स्थापित किया जाएगा। साथ ही सुरक्षित सफर के लिए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का होर्डिंग, समाचार पत्रों, पब्लिसिटी वैन, डिजिटल बैनर तथा समस्त सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यही नहीं, सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्गों तथा राज्य राजमार्गों पर NHAI तथा PWD के द्वारा एंबुलेंस, पेट्रोलिंग, क्रेन वाहनों को मार्गों पर तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
सीएम ने परिवहन विभाग को जारी किए निर्देश-
दरअसल, हाल ही में सीएम योगी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने अयोध्या के मंदिरों में 14 जनवरी से 24 मार्च 2024 तक भजन कीर्तन, रामायण और रामचरित मानस का पाठ, सुन्दरकांड के कार्यक्रम आयोजन कराने के निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। इस कार्यक्रम में देश के कई बड़े संतों और विद्वानों के आने की संभावना है।
परिचालकों को इन नियमों का रखना होगा ध्यान-
वहीं परिवहन विभाग की कार्ययोजना के अनुसार, टैक्सी एवं सभी टूरिस्ट बस वाहन स्वामियों को अयोध्या में टैक्सी एवं टूरिस्ट बसों को आवश्यकतानुसार आरक्षित रखने के लिए भी कहा गया है। टैक्सी और बस ड्राइवरों को संवेदनशील बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण देकर उनका अनुपालन सुनिश्चित किए जाने को भी कहा गया है। इसमें सुरक्षित वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन कराया जाना, चालकों का टूरिस्ट के प्रति व्यवहार, चालकों द्वारा अनिवार्य रूप से वर्दी धारण किया जाना, किसी प्रकार का नशा एवं पान गुटखा के सेवन से दूर रहना, वाहन की साफ-सफाई को सुनिश्चित किए जाने के संबध में और निर्धारित किराया से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूल किया जाए जैसे बिंदु शामिल होंगे।
इसके अलावा, अयोध्या की परिधि के 200 किमी. में सभी मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहनों द्वारा प्रवर्तन टीमों को टूरिस्ट के सहायतार्थ लगाया जाना तथा सड़क दुर्घटना से संबधित बिंदुओं जैसे- ओवरलोडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, रांगसाइड ड्राइविंग, निर्धारित किराया से अधिक किराया लिए जाने, चालकों के ड्रेस कोड तथा सुरक्षा की दृष्टि से अन्य उपायों को अपनाए जाने के लिए जागरूक किए जाने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार प्रवर्तन कार्यवाही किया जाना भी सम्मिलित है।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 January, 2024, 11:19 am
Author Info : Baten UP Ki