बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर पर बनेगा कॉरिडोर और वेद विज्ञान केंद्र

Blog Image

सीतापुर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल नैमिषारण्य को पर्यटल स्थल के रुप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध यूपी की योगी सरकार ने उच्चस्तरीय बैठक कर दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी ने नैमिषारण्य धाम और आस-पास के पर्यटक स्थलों के जीर्णोद्धार, नवनिर्माण तथा सौंदरीकरण के संबंध में जारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सीएम ने हर परियोजना के लिए समय निर्धारित करते हुए नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।

गुणवत्ता के साथ समय से पूरी हों सभी परियोजनाएं- 

88 हजार ऋषि-मुनियों की तपोस्थली नैमिषारण्य के समग्र विकास के लिए सरकार ने हालही में नैमिषारण्य धाम विकास परिषद का गठन किया है। सीएम ने कहा कि यह वह स्थली है जहां हमारे ऋषि-मुनियों ने सनातन ज्ञान को लिपिबद्ध करने का अनुपम काम किया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहां धार्मिक पर्यटन विकास की सभी संभावनाओं को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां संचालित हर परियोजना गुणवत्ता के साथ समय से पूरी होनी चाहिए। योगी ने निर्देश दिया कि सनातन आस्था को सम्मान और वैदिक ज्ञान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य  से सीतापुर स्थित पावन नैमिषारण्य धाम में जल्द ही वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाए। इस संबंध मे बजटीय प्रावधान भी किया गया है। वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना से वेदों एवं पुराणों में संरक्षित ज्ञान को आमजन तक ले जाने के लिए अध्यन कार्य किया जा सकेगा।

गुरुकुल गौशाला, यज्ञशाला मंदिर आदि का होगा निर्माण- 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि वेद विज्ञान केंद्र में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक व गुरुकुल, गौशाला, यज्ञशाला, मंदिर आदि का निर्माण हो। खगोल शास्त्र के विद्यार्थियों के लिए यहां वेधशाला भी स्थापित की जाए। वेद विज्ञान केंद्र के स्वरूप निर्धारण से लेकर संचालन तक की प्रक्रिया विषय विशेषज्ञों को जोड़ा जाए। योगी ने कहा है कि मां ललिता देवी मंदिर सनातन संस्था का महान केंद्र है यहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का आगमन होता है। पर्यटकों श्रद्धालुओं की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए विंध्यवासिनी धाम की तरह यहां पर कॉरिडोर का  निर्माण कराया जाए।  इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां ललिता देवी मंदिर के प्रवेश द्वार और पंचमुखी प्लाजा का निर्माण तेजी से पूरा किया जाना चाहिए

देश दुनिया से पर्यटकों होगा आगमन, बढ़ेगा पर्यटन-

योगी ने कहा है कि नैमिषारण्य के पुनरुद्धार के बाद यहां देश दुनिया से पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आगमन तेजी से बढ़ेगा पर्यटन मानचित्र पर सीतापुर जनपद प्रमुखता से अंकित होगा। उत्तर प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से यहां के समग्र विकास योजना पर कार्य कर रही है। भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन-2 में नैमिषारण्य का चयन किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि नैमिषाण्य में होटल व धर्मशालाएं खोले जाने के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करें। इसके लिए सीएसआर फंड का उपयोग किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि नैमिषारण्य में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां पर हेलीपैड का भी निर्माण कराया जा रहा है। 


 

अन्य ख़बरें