बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

महाकुम्भ की शोभा बढ़ाएगा प्रयागराज का रिवरफ्रंट

Blog Image

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां काफी तेजी से जारी हैं। हाल ही में जारी सूचनाओं के मुताबिक महाकुंभ के पहले प्रयागराज में बनायें जाने वाले रिवर फ़्रंट प्रोजेक्ट को सेना की ओर से एनओसी भी दे दी गई है। यहाँ 13.25 किमी लंबा रिवरफ्रंट बनाया जाएगा। यह रिवर फ्रंट रसूलाबाद से नागवासुकी मंदिर तक बनाया जाएगा। इसके अलावा सरस्वती घाट से नेहरू घाट की ओर 30 मीटर का घाट बनाया जाएगा। 


मिली सूचनाओं के मुताबिक, प्रयागराज में रिवरफ्रंट रोड के लिए अमिताभ बच्चन पुलिया के पास 5400 वर्ग मीटर जमीन सेना से ली जाएगी। इस जमीन के एवज में प्रयागराज मेला प्राधिकरण सेना को 12.37 करोड़ रुपये का मुआवजा देगा। इसके अलावा सरस्वती घाट के पास 1650 वर्ग मीटर जमीन भी आर्मी अथॉरिटी को दी जाएगी। आर्मी की ओर से दोनों योजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद इसी महीने तक रिवर फ्रंट पर काम शुरू होने की सम्भावना है। 

महाकुम्भ पर्व 
महाकुंभ 2025 का महास्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हो जायेगा। जिसका पहला शाही स्नान 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा। इसके बाद 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान होगा। तीसरा और आखिरी शाही स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर सम्पन्न होगा। कल्पवास 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ समाप्त हो जायेगा जबकि कुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्री के स्नान पर्व के साथ समाप्त होगा। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। 

महाकुम्भ के लिए तैयारी 
2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। एक तरफ जहां सभी दलों के साथ बैठक कर महाकुंभ को सफल बनाने की रणनीति बनाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को महाकुंभ में आवागमन से होने वाली दिक्कतों से बचाने के लिए रेलवे भी इस दौरान 1200 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। इस बार के महाकुंभ के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों ज्यादा से ज्यादा मेमो ट्रेनें बनकर चलेंगी। जिसमें कुल आठ की जगह 16 कोच होंगे।

अन्य ख़बरें