बड़ी खबरें
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 9 दिसम्बर को होनी है । नीलामी का आयोजन मुंबई में किया जाएगा। इस नीलामी में कुल 165 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। लेकिन टीमों को सिर्फ 30 खिलाड़ियों की जरूरत है । सभी पांच टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर लिया है।
नीलामी के लिए टीमों के पर्स में बचे पैसे-
मुंबई इंडियंस 13 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स 15 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 करोड़
यूपी वॉरियर्स 13 करोड़
गुजरात जाएंट्स 8 करोड़
कुल 60 करोड़
कहां होगी नीलामी-
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शनिवार (नौ दिसंबर) को होगी।महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन मुंबई में होगा।खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी।
कहां देख सकते हैं नीलामी ?
भारत में महिला प्रीमियर लीग का TV पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी चैनल पर होगा और वहीं आप अपने स्मार्टफोन में भी Jio Cinema एप की मदद से देख सकते हैं
सभी टीमों के मौजूदा खिलाड़ियों की सूची -
दिल्ली कैपिटल्स-
एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्ज, जेस जोनासेन, एल हैरिस, मारिजन कैप, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु।
गुजरात जाएंट्स- एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्थ, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर।
मुंबई इंडियंस-अमनजोत कौर,अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन।
यूपी वारियर्स-एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 8 December, 2023, 7:03 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...