बड़ी खबरें
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जो की 10 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों का एलान कर दिया गया है। आइये जानते हैं दोनों टीमों के कप्तान सहित पूरी टीम के बारे में...
भारतीय टीम के लिए 3 अलग अलग होंगे कप्तान-
इस सीरीज के तीनो फॉर्मेट के लिए तीन अलग खिलाड़ी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। जहाँ टी20I की कप्तानी सूर्यकुमार यादव, वनडे की कप्तानी KL Rahul वही टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। ODI और टी20I में विराट कोहली और रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।
T20I में एकबार फिर युवाओं को मिला मौका-
आइये जानते है भारत की टी20 टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसमें यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
भारत की वनडे टीम-
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
भारत की टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
नए कप्तान की अगुवाई में खेलेगा अफ्रीका-
अगर बात करें साउथ अफ्रीका की तो पहले टी20 और वनडे प्रारूप में टेंबा बावुमा को कप्तानी नहीं दी गयी है। इनके जगह एडेन मार्करम कप्तान बनाए गए हैं। वहीं, टेस्ट में टेंबा बावुमा ही कप्तानी करते दिखेंगे। आपको बता दें बावुमा ने हाल ही में हुए वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी की थी। हालांकि, अब उनसे न सिर्फ कप्तानी छीनी गई, बल्कि टीम से भी बाहर कर दिया गया है। वही क्विंटन डिकॉक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
तीनों फॉर्मेट के लिए साउथ अफ्रीका की टीम-
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम:- एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनिएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, आंदिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टिन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम:- एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनिएल बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली पोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, आंदिल फेहलकुवायो, तबरेज शम्सी, रसी वान डर डुसेन, काइल वेरेन, लिजाड विलियम्स।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम:- तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन।
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा-
तारीख मैच जगह
10 दिसंबर पहला टी20 डरबन
12 दिसंबर दूसरा टी20 जीक्यूबेरा
14 दिसंबर तीसरा टी20 जोहानिसबर्ग
17 दिसंबर पहला वनडे जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर दूसरा वनडे जीक्यूबेरा
21 दिसंबर तीसरा वनडे पार्ल
26-30 दिसंबर पहला टेस्ट सेंचुरियन
3-7 जनवरी (2024) दूसरा टेस्ट केप टाउन
(News written by juhi singh and Edited by vivek bajpai)
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 5 December, 2023, 3:30 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...