बड़ी खबरें
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान एक अजीब तस्वीर सामने आई जिसे देखकर सभी चौंक गए, मैच के दौरान भारी सुरक्षा में चूक सामने आई। भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के बीच ग्राउंड पर अचानक एक फिलिस्तीन समर्थक घुस आया। वो जबरन बैटिंग कर रहे विराट कोहली से लिपट गया। मैच में घुसे युवक ने चेहरे पर मास्क और 'आजाद फिलिस्तीन' लिखी टी-शर्ट पहनी हुई थी।
कौन था वो फिलिस्तीनी समर्थक-
फिलिस्तीनी समर्थक के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी था। हालांकि, वहां मौजूद सिक्योरिटी ने उसे तुरंत पकड़ लिया। उसे पूछताछ के लिए चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। यहां उसने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है और उसका नाम जॉन है। वो विराट कोहली से मिलना चाहता था। और फिलिस्तीन का समर्थन करता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समेत 1 एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। ऐसे में ऐसी घटना कई सवाल उठाती है। मान लो पिच पर अचानक कूदने वाले व्यक्ति के पास अगर कोई हथियार होता तो कोई भी बड़ी घटना सामने आ सकती थी। ये घटना सेक्यूरिटी में बड़ी चूक को दर्शाती है।
कोहली के कंधे पर हाथ रखा-
फिलिस्तीन समर्थक ने विराट कोहली के कंधे पर भी हाथ रखा। इसके बाद सिक्योरिटी ऑफिशियल्स उस पकड़ने के लिए मैदान पर दौड़ लगाते दिखाई दिए। ये घटना 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुई। इस दौरान पिच पर कोहली के साथ के एल राहुल खेल रहे थे।
पाकिस्तान की टीम ने भी किया था फिलिस्तीन का समर्थन-
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल से पहले पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी इजराइल- हमास जंग का मुद्दा छेड़ा था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था। कि ये गाजा के लोगों के नाम है। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन में हुए मुकाबले में कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा ले आए थे। यहां फिलिस्तीन के समर्थन में भी नारे लगाए गए थे।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 November, 2023, 7:06 pm
Author Info : Baten UP Ki