बड़ी खबरें
वेस्टइंडीज टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दो बार की विजेता वेस्टइंडीज 48 साल में पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी, जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी। स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर सिक्सेज मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई। वह इस बार वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। वेस्टइंडीज की हार पर कप्तान शाई होप ने प्रतिक्रिया दी है। होप ने अपने खिलाड़ियों के रवैये और उनकी तैयारी पर सवाल उठाए।
वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए। इसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के हार के कई कारण रहे. उनके गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन और ख़राब फील्डिंग मैच हार का सबसे अहम कारण बना। होप ने टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने नेपाल के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कहा, ''हमें निश्चित रूप से अपनी पारी शुरू करने के बारे में देखने की जरूरत है। हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होगा। टॉस हमेशा महत्वपूर्ण होता है लेकिन हम शुरू में इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत थी।''
Baten UP Ki Desk
Published : 2 July, 2023, 1:46 pm
Author Info : Baten UP Ki