बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 15 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 8 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 8 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 8 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 8 घंटे पहले

इकाना स्टेडियम में कीजिए विश्वकप ट्रॉफी का दीदार, आज और कल लखनऊ में रहेगी ट्रॉफी

Blog Image

उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है आज से वो लखनऊ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का दीदार कर सकेंगे। 13 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आज लखनऊ आ रही है। आज शाम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इसका अनावरण होगा। यह तीसरा मौका होगा जब विश्व कप ट्रॉफी लखनऊ आएगी। अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्वकप के सभी आयोजन स्थलों पर ये ट्रॉफी पहुंच रही है। इनके अलावा देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी ये ट्रॉफी जाएगी। लखनऊ में विश्वकप ट्रॉफी 2 दिन रहेगी। इकाना स्टेडियम के अलावा लखनऊ के कुछ अन्य स्थलों पर खेल प्रेमियों को देखने के लिए उसे रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया है कि ट्राफी का अनावरण शुक्रवार की शाम को इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। आपको बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व कप के पांच मैच खेले जाने हैं।
 
कितनी बार लखनऊ आई है विश्वकप ट्रॉफी-

2010 और 2003 में भी लखनऊ आई थी विश्वकप ट्रॉफी, यह तीसरा मौका है जब  विश्वकप क्रिकेट की ट्रॉफी लखनऊ जाएगी। इसके पूर्व 14 अक्टूबर 2010 को यह ट्रॉफी लखनऊ आई थी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उस समय के मेयर डॉ दिनेश शर्मा और क्रिकेटर मदनलाल ने ट्रॉफी की अगवानी की थी उनकी मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ था। जिसमें स्टेडियम में बड़ा जमावड़ा लग गया था। 2003 में दक्षिण अफ्रीका जिंबाब्वे ने विश्व कप की मेजबानी की थी तब ट्राफी को  जनवरी 2003 में लखनऊ लाया गया था। 

किस चीज की बनी होती है ट्रॉफी-

आपको बता दें कि मौजूदा समय में विजेता को दी जाने वाली वर्ल्ड कप ट्रॉफी को कॉल मास ने डिजाइन किया था। इसका निर्माण गैरार्ड एंड कंपनी ने लंदन में किया। ट्रॉफी का वजन करीब 11 किलोग्राम है। इसमें सोने व चांदी से बना एक ग्लोब है। यह ग्लोब चांदी के 3 कॉलम पर टिका है। यह कॉलम स्टम्प जैसे हैं। 60 सेंटीमीटर ऊंची इस ट्रॉफी के आधार पर पिछले विजेताओं के नाम लिखे होते हैं।

 लखनऊ में इतने होंगे विश्वकप के मुकाबले - 

देशभर में 10 अलग-अलग शहर विश्वकप मैचों की मेजबानी करेंगे। इन शहरों में लखनऊ भी शामिल है। इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप के पांच मैच लखनऊ में होंगे। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के पांच मैचों का आयोजन किया जाएगा आइए आपको बताते हैं कि ये मुकाबले किसके बीच खेले जाने हैं। 13 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, 16 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया और क्वालीफायर 2, 21 अक्टूबर क्वालीफायर1 और क्वालीफायर 2, 29 अक्टूबर भारत और इंग्लैंड, 3 नवंबर अफगानिस्तान और क्वालीफायर वन और 29 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड एक बड़ा मैच होगा जिसे देखने के लिए भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ सकती है। इकाना स्टेडियम में यह पहला अंतराष्ट्रीय वर्ल्डकप टूर्नामेंट होगा जो खेला जायेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें