बड़ी खबरें

JPC को भेजा गया 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल, लोकसभा में पक्ष में पड़े 269 वोट 17 घंटे पहले 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, CM योगी बोले- सबसे अधिक रोजगार पैदा करने वाला राज्य यूपी 17 घंटे पहले भाजपा की डबल इंजन सरकार सुशासन का प्रतीक, पेपर लीक और भर्तियों पर बोले पीएम मोदी 17 घंटे पहले यूपीपीएससी परीक्षा के दिन निरस्त रहेंगी 14 ट्रेनें, अभ्यर्थियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 17 घंटे पहले व्हिप के बावजूद 20 से अधिक भाजपा सांसद सदन से रहे नदारद, अब पार्टी भेजेगी नोटिस 10 घंटे पहले संविधान पर चर्चा में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, सुनाया इंदिरा और किशोर कुमार का किस्सा 10 घंटे पहले दूसरी तिमाही में 5.4% की वृद्धि दर उम्मीद से कम 10 घंटे पहले

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाने वाले भारतीय हैं विराट कोहली, एक पोस्ट से कमाते हैं इतना

Blog Image

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने वाले भारतीय ही नहीं बल्कि एशियाई भी हैं। उन्हें एक पोस्ट से 11. 40 करोड रुपए की कमाई होती है। उधर खिलाड़ियों में उनका नंबर तीसरा है। पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और दूसरे पर लियोनस मेसी हैं। हूपर HQ ने 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 1,384,000 डॉलर यानी करीब 11. 45 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। कोहली ने इंस्टाग्राम पर कोहली के इंस्टाग्राम पर 25.6 करोड़ यानी 256 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। 

ओवरऑल लिस्ट में कोहली का नंबर 14वां- 

ओवरऑल लिस्ट देखी जाए तो विराट कोहली का नंबर 14वां है। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं। वह एक पोस्ट से 3,234,000 करीब 26.75 करोड़ की कमाई करते हैं। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनस मेसी हैं मेसी की कमाई एक पोस्ट से  2,597,000 डॉलर यानी करीब 21.49 करोड़ है। तीसरे नंबर पर अमेरिकी सेलिब्रिटी सेलेना गोमेज हैं। वो एक पोस्ट से 2,558,000 डॉलर कमाती हैं।दुनिया भर की सेलिब्रिटी की लिस्ट में विराट का नंबर 14 है। इस लिस्ट में कोहली के बाद दूसरी भारती एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं। प्रियंका की कमाई एक पोस्ट से 532000 है।

कोहली के इंस्टाग्राम पर 25.6 करोड़ फॉलोअर्स-

कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25.6 करोड़ यानी 56 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह इंस्टाग्राम अकाउंट पर इतने ज्यादा फॉलोअर्स वाले सबसे पहले एशियाई हैं। एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इजराइल की एक्ट्रेस गैल गैडट 10.3 करोड़ और तीसरे पर थाईलैंड की म्यूजिशियन लिसा 9.4 करोड़ करीब 94 मिलियन हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें