बड़ी खबरें
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन विराट कोहली के नाम रहा विराट ने शानदार बैटिंग करते हुए करियर का 76 वां इंटरनेशनल शतक जड़ा। उन्होंने इसकी मदद से एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। कोहली ने ऑल टाइम ग्रेट बैटर सर डॉनाल्ड ब्रैडमैन के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है। वह 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बैटर बने और इसके साथ ही सबसे तेज 76 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी मुकाबले में कोहली ने 121 रन की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया ने 400 रन का आंकड़ा पार किया और वेस्टइंडीज पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर-
विराट कोहली करियर के 500 वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने 121 रनों की पारी खेली है। इतना ही नहीं, कोहली 500 वें मैच में शतक जामने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनसे पहले अब तक कोई खिलाड़ी अपने 500वें मैच में अर्धशतक भी नहीं लगा सका है। कोहली के बाद कुमार संगाकारा ने 500वें मैच में 48 रन बनाए थे। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मार्च 2013 में बाग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में यह पारी खेली थी।
500 मैच में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज-
विराट कोहली 500 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। कोहली के 76 शतक हो गए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 500 मैच तक 75 शतक लगाए हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने (100 शतक ) ही लगाए हैं। इसके लिए उन्होंने 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 July, 2023, 3:06 pm
Author Info : Baten UP Ki