बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

पीएम मोदी का खिलाड़ियों संग वीडियो वायरल, जानिए PM ने खिलाड़ियों से क्या कहा ?

Blog Image

20 साल बाद भारत से वर्ल्ड कप में जीत की आस करीब-करीब हर भारतीय को थी लेकिन बदकिश्मती से वो न हो सका जो सभी चाहते थे। बावजूद इसके सभी भारतीय समेत प्रधानमंत्री मोदी ने अपने खिलाडियों का हौसला बढ़ाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से के बाद पीएम नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खिलाड़ियों को गले भी लगाया और सांत्वना दी। जडेजा ने 20 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर पीएम से मिलने के अनुभव को साझा किया था।

पीएम मोदी का खिलाड़ियों संग वीडियो वायरल-

आज आप सभी ने एक वीडियो जरूर देखा होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय खिलाड़ियों से मिल रहे हैं और सभी का उत्साह बढ़ा रहे हैं। ये वीडियो मैच वाले दिन का है जो आज वायरल हो रहा है। ये शायद पहला वाकया होगा जब कोई भारत का प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में गया होगा और अपने खिलाड़ियों को और अच्छा करने के लिए उत्साहित कर रहा होगा। वीडियो में पीएम कोहली और रोहित का हाथ थामे नज़र आ रहे हैं। मोदी ने इस मुलाकात का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, 'आप लोग पूरा 10-10 गेम जीतकर आए हो, ये तो होता रहता है मुस्कुराइए भाई, देश आप लोगों को देख रहा है। इसके बाद पीएम ने टीम को कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की। कहा, 'आप लोगों ने बहुत मेहनत की, लेकिन यह होता रहता है।' इसके बाद पीएम जडेजा से मिले और गुजराती में बात की।

मोदी का ड्रेसिंग रूम में आना विशेष- 

इससे पहले रविंद्र जडेजा ने मोदी के साथ फोटो शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, 'हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था। लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन लोगों का  सपोर्ट  हमें बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रेसिंग रूम आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें