बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

उत्तर प्रदेश खेल नीति -2023

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिक्षा के साथ-साथ खेल संस्कृति को बढावा देने के लिए हाल ही में नई खेल नीति (New Sports Policy) 2023 को मंजूरी दी है। इस नई खेल नीति में खिलाडियों की बॉडी फिटनेस से लेकर ट्रेंनिंग तक कई ख़ास बातों का ध्यान रखा जाएगा। पॉलिसी के तहत नए इंस्टीट्यूशंस का गठन करने, प्राइवेट एकेडमी, स्कूलों और कॉलेजों को खेल से जोड़ने के साथ कई प्रावधान है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का निर्णय, उसके संचालन और प्रबंधन के लिए नीति बनाने का फैसला भी लिया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को ज़रूरी सुविधाएं मिल सकेंगी और उन्हें उनका लक्ष्य हासिल करने में भी मदद मिलेगी। 

नई खेल नीति में महत्वपूर्ण प्रावधान 

  • नई खेल नीति के तहत कई स्पोर्ट एसोसिएशन और स्पोर्ट एकेडमी को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता मुहैया कराने का प्रावधान है। इससे आर्थिक रूप से कमज़ोर एकेडमियों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा मिलने वाली इस सहायता से एकेडमियां इंफ्रास्ट्रक्चर और खिलाड़ियों की ट्रेंनिंग सुविधा में सुधार कर सकेंगी।
  • प्रदेश में 14 सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे जो एक-एक खेल पर आधारित होंगे। इन्हें पीपीपी (Public-Private Partnership) मॉडल पर स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसमें कोचों की जानकारी और अलग-अलग खेल सुविधाओं की मैपिंग शामिल है।  
  • नई खेल नीति के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority Of India) की तर्ज पर राज्य खेल प्राधिकरण स्थापित करने का प्रावधान है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ी, एकेडमी, संघों को मदद देने के लिए एक राज्य खेल विकास कोष की भी स्थापना की जाएगी। 
  • खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेहतर शारीरिक सुविधाएं मिले इसके लिए पांच उच्च प्रदर्शन केंद्र (High Performance Centre) बनाए जाएंगे। यहां प्रदेश की सरकार खिलाड़ियों को इलाज भी मुहैया कराएगी। 
    प्रदेश सरकार की ओर से सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर भी मिलेगा। कम्पटीशन के दौरान खिलाड़ियों को लगने वाली चोटों के लिए सरकार एकलव्य कोष से राशि भी उपलब्ध कराएगी। 
  • नई खेल नीति के तहत खिलाडियों को तीन कैटेगरी में ट्रेनिंग मिलेगी। 
  1. पहली कैटेगरी में ग्रास रूट (जमीनी स्तर) के खिलाड़ियों को कोचिंग दी जाएगी।
  2. दूसरी कैटेगरी में खिलाड़ियों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जरूरी ट्रेंनिंग दी जाएगी।
  3. तीसरी कैटेगरी में एलीट क्लास के खिलाड़ी, जो राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

नई खेल नीति के अन्य पहलू

  • स्थानीय और स्वदेशी खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्पोर्ट की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • राज्य में स्पोर्ट इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
  • स्पोर्ट टूरिज्म को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी प्रयास किए जाएंगे।
  • राज्यों में ई-स्पोर्ट को बढ़ावा देने का भी प्रावधान है।
  • खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल में फिटनेस ट्रेनर और डाइट ट्रेनर को भी तैनात किया जाएगा।
  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें