बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश ने ओडिशा के प्रतिष्ठित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में सब जूनियर चैंपियनशिप में हॉकी के फाइनल में ओडिशा हॉकी संघ को हराकर 13 वीं बार हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। उत्तर प्रदेश ने ओडिशा हॉकी संघ को सात एक से हराकर टूर्नामेंट जीता है। इस टूर्नामेंट में उज्ज्वल पाल ने तीन गोल किए वहीं राहुल यादव, केतन कुशवाहा, राहुल राजभर, और टीम के कप्तान अजीत यादव ने एक-एक गोल कर जीत सुनिश्चित की है।
हरियाणा ने एमपी को हराया-
आपको बता दें कि इसके साथ ही हरियाणा ने मध्य प्रदेश को हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही टीमें चैंपियनशिप के मजबूत टीमों गिनती थी जिसके कारण दोनों टीमों का मैच भी जबरदस्त देखने को मिला। मध्यप्रदेश की टीम मैच ने मैच शुरू होते ही अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया। उसके खिलाड़ी तुषार परमार ने 14वें तथा सुभन आबीद ने 22 वें मिनट पर गोल कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। लेकिन हाफ टाइन से पहले 29 वें मिनट पर हरियाण के सुनील ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को 2-1 पर ला दिया था। वहीं हाफ टाइम के बाद 37 वें मिनट पर टीम ने एक गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया था। जबकि 51 मिनट पर हरियाणा के सुनील ने फिर से एक गोल कर अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी। वहीं 58 वें मिनट पर नीरज ने एक गोल कर अपनी टीम को 4-2 से जीत दिला दी।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 May, 2023, 4:27 pm
Author Info : Baten UP Ki