बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 15 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 13 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 8 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 8 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 8 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 8 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 8 घंटे पहले

यूपी ने जीता 13वां हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब

Blog Image

उत्तर प्रदेश ने ओडिशा के प्रतिष्ठित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में सब जूनियर चैंपियनशिप में हॉकी के फाइनल में ओडिशा हॉकी संघ को हराकर 13 वीं बार हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। उत्तर प्रदेश ने ओडिशा हॉकी संघ को सात एक से हराकर टूर्नामेंट जीता है। इस टूर्नामेंट में  उज्ज्वल पाल ने तीन गोल किए वहीं राहुल यादव, केतन कुशवाहा, राहुल राजभर, और टीम के कप्तान अजीत यादव ने एक-एक गोल कर जीत सुनिश्चित की है। 
हरियाणा ने एमपी को हराया-
आपको बता दें कि इसके साथ ही हरियाणा ने मध्य प्रदेश को हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।  दोनों ही टीमें चैंपियनशिप के मजबूत टीमों गिनती थी जिसके कारण दोनों टीमों का मैच भी जबरदस्त देखने को मिला। मध्यप्रदेश की टीम मैच ने मैच शुरू होते ही अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया। उसके खिलाड़ी तुषार परमार ने 14वें  तथा सुभन आबीद ने 22 वें मिनट पर गोल कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। लेकिन हाफ टाइन से पहले 29 वें मिनट पर हरियाण के सुनील ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को 2-1 पर ला दिया था। वहीं हाफ टाइम के बाद 37 वें मिनट पर टीम ने एक गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया था। जबकि 51 मिनट पर हरियाणा के सुनील ने फिर से एक गोल कर अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी। वहीं 58 वें मिनट पर नीरज ने  एक गोल  कर अपनी टीम को 4-2 से जीत दिला दी।

 

अन्य ख़बरें