बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 2 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 2 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 2 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 2 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध एक घंटा पहले

आज से यूपी T-20 का आगाज, ग्रीनपार्क स्टेडियम में जुटेंगे बॉलीवुड स्टार्स सहित क्रिकेट के दिग्गज

Blog Image

आज से पहले यूपी T-20 क्रिकेट का आगाज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से हो रहा है। बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ अमीषा पटेल मनीष पाल और सिंगर मीत ब्रदर्स समेत कई हस्तियां उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी। समारोह में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी की शामिल होंगे। विजेता टीम को एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। बीसीसीआई के कंसल्टेंट क्यूरेटर शिवकुमार के मुताबिक ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों के लिए भी मददगार साबित होगी। लगातार मुकाबला होने के कारण पिच पर नमी को बरकरार रखा जाएगा। जिससे पिच पूरी लीग के दौरान बेहतर रहे।

शाम 4:30 बजे इन गेट्स से मिलेगा प्रवेश-

ग्रीन पार्क के उद्घाटन मैच की शुरुआत आज शाम साढ़े 5 बजे से होगी। दर्शकों को स्टेडियम में 4:30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। यूपी T-20 लीग में दर्शकों की एंट्री गेट नंबर 6 और गेट नंबर 10, गेट नंबर 1 ए और गेट नंबर 11 ए से होगी। ₹100 की टिकट वाले दर्शकों की एंट्री गेट नंबर 6 से होगी। ₹200 वाले टिकट वालों की एंट्री गेट नंबर एक ही और गेट नंबर 11ए से होगी। ₹400 के टिकट वालों की एंट्री गेट नंबर 10 से होगी। 

कानपुर और नोएडा टीमों के बीच होगा मुकाबला-

यूपी T-20 लीग का पहला मुकाबला कानपुर और नोएडा की टीम के बीच होगा। कानपुर सुपर किंग्स की टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है, जिसमें कप्तान अक्षय दीपनाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आदर्श सिंह जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। वही नोएडा की टीम में युवा जोश के साथ कप्तान नितीश राणा के साथ सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमस्त प्रशांत जैसे दिग्गज खिलाड़ी किसी की टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं।

इस प्रकार हैं टीमों के नाम-

यूपी T-20 मुकाबले में जिन टीमों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा उनके नाम हैं, कानपुर सुपर स्टार, लखनऊ फाल्कंस,  गोरखपुर लायंस, काशी रुद्राश, मेरठ मेवरिक्स, नोएडा सुपर किंग्स। सभी टीम को 5-5 मैच खेलने हैं। इसके अलावा जो भी टॉप चार टीमें होंगी उनके बीच में सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। यह मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

हर दिन खेले जाएंगे 2 मुकाबले-

यूपी T-20 लीग 18 दिन तक चलेगी। इसमें कुल 33 मैच खेले जाएंगे। शुभारंभ वाले दिन एक मैच होगा और फाइनल वाले दिन एक मैच खेला जाएगा। इसके अलावा 14 सितंबर को भी एक मैच खेला जाएगा। बाकी हर दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें