बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 20 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 18 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 13 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 13 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 13 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 13 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 13 घंटे पहले

यूपी T-20 लीग से प्रदेश के क्रिकेट और खिलाड़ियों को मिलेगा बढ़ावा

Blog Image

आईपीएल की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपी T-20 लीग को लेकर कानपुर के ग्रीन पार्क में तैयारियां तेज हो गई हैं। 30 अगस्त से लीग के मैच खेले जाएंगे। इस लीग को  लेकर आईपीएल के खिलाड़ी व कानपुर सुपरस्टार टीम के खिलाड़ी अंकित राजपूत ने कहा है कि यूपी T-20 लीग से यूपी के क्रिकेट को और बढ़ावा मिलेगा। अब अपने प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन दिखा पाएंगे। जब खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होगा तो प्रदेश का क्रिकेट भी आगे बढ़ेगा।

150 खिलाड़ी होंगे एक ही प्लेटफार्म पर-

अंकित राजपूत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जूनियर से लेकर सीनियर खिलाड़ियों तक को एक बेहतर प्लेटफार्म दिया है। एक ही प्लेटफार्म पर प्रदेश के लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ी जब होंगे तो क्रिकेट अपने आप आगे बढ़ेगा। इस प्लेटफार्म पर हर खिलाड़ी को अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने का एक मौका मिलेगा। जब जूनियर और सीनियर एक साथ एक प्लेटफार्म पर आते हैं। तो जूनियर का मनोबल बढ़ता है और उनका खेल भी निखरता है। इस लीग में जूनियर अपने सीनियर से जितना ज्यादा सीख पाएं वह उनके लिए बहुत बेहतर होगा।

JIO TV पर होगा लाइव प्रसारण-

अंकित राजपूत ने कहा है कि इस लीग का लाइव प्रसारण जिओ द्वारा किया जा रहा है। यह हर खिलाड़ी के लिए बहुत ही बेहतर है। क्योंकि यह मैच पूरा देश देखेगा। इससे खिलाड़ियों का आईपीएल का रास्ता और सुगम हो जाएगा, क्योंकि हर फ्रेंचाइजी के सदस्य इस मैच को देख पाएंगे और फिर आईपीएल में आने वाले खिलाड़ियों का चयन करना आसान हो जाएगा। 

जूनियर खिलाड़ियों से अपने अनुभव साझा करुंगा-

अंकित ने कहा हर टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं, जूनियर खिलाड़ियों से अपने अनुभव को साझा करूंगा। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से वह आईपीएल खेल रहे हैं। यहां पर खेलने से उन्हें बहुत सी बारीकियां क्रिकेट की सीखने को मिली है। इस अनुभव को वो अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ साझा करते रहे हैं। यहां पर जाने के बाद से उनका खेल और भी बेहतर हुआ है। यहां जाने के बाद पता चला कि जब प्रेशर हो तो उसे किस तरह हैंडल करना है। यही सब चीज जूनियर को सीखनी चाहिए ताकि वह अपने खेल को और बेहतर बना सकें।

प्रदेश में बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं- 

अंकित का कहना है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट के लिए जो भी कुछ कर रहा है उससे खिलाड़ियों का खेल निखर रहा है। प्रदेश में बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। इस बार जब सीनियर खिलाड़ियों का कैंप लगा, हर खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन दिख रहा था। किसी एक खिलाड़ी का नाम लेना सही नहीं क्योंकि कैंप में हर खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें