बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत

Blog Image

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरु हो गई है। यह मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान में खेला जा रहा है। अगर सेंचुरियन में आज के मौसम की बात करें तो इस शहर में मौसम ठीक नजर नहीं आ रहा है। सेंचुरियन में मौसम का मिजाज देखते हुए ऐसा लग रहा है, दिन में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन शाम को हल्की बारिश हो सकती है। 

भारतीय टीम का 31 सालों में नौवां दौरा-

आपको बता दे कि यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और दोनों टीमों ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयारी कर ली हैं। अब देखना ये होगा कि इस बार भारतीय टीम मैच जीत कर अपना नाम ऐतिहास में दर्ज कर पाएगी या नहीं। दरअसल, भारतीय टीम का 31 साल में ये नौवां दक्षिण अफ्रीका दौरा है लेकिन टीम इंडिया अबतक यहां सीरीज जीत का सपना पूरा नहीं कर पाई है। साल 2010 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी लेकिन उसके बाद मैच तो भारतीय टीम ने जीते लेकिन सीरीज अपने कब्जे में नही कर पाई। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद खास रहेगा। 

भारतीय टीम- 

जहां भारतीय टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन हैं। 

साउथ अफ्रीका टीम-

तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी की टीम में टेम्बा बावुमा की कप्तान में एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और डेविड बेडिंघम शामिल हैं।  

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें