बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कानपुर में के ग्रीन पार्क में चल रहे यूपी T-20 लीग में आज यानी शुक्रवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। नोएडा सुपर किंग्स व गोरखपुर लायंस की टीम जीत कायम रखने के इरादे से उतरेंगी। वहीं कानपुर सुपरस्टार की टीम दूसरा मैच जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
दोपहर 3 बजे से शुरू होगा पहला मुकाबला-
आज दोपहर 3:00 बजे से मैच का पहला मुकाबला, मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार के मध्य खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से गोरखपुर लायंस और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। नोएडा सुपर किंग्स की टीम अभी तक काफी मजबूत साबित हुई है। एक बार फिर से लखनऊ टीम के आराध्य यादव पर टीम को जीतने का बड़ा दारोमदार उनके कंधों पर रहेगा। गुरुवार को हुए मैच में आराध्य यादव नाबाद 71 रन बनाकर मैंन ऑफ द मैच चुने गए थे।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने की जमकर प्रैक्टिस-
एक दिन पहले कमला क्लब मैदान में नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने जमकर अभ्यास किया। कप्तान नितिश राणा ने अभ्यास करने के बाद खिलाड़ियों के साथ मैच की रणनीति तैयार की। वहीं कानपुर सुपरस्टार की टीम में कप्तान अक्षय दीप नाथ ने सभी खिलाड़ियों के साथ होटल लैंडमार्क में मैच को लेकर बातचीत की। पिछले मैच में जो भी गलतियां हुई हैं उसे टीम ने सुधार कर आगे जीत पर फोकस करने की बात कही है।
गोरखपुर और नोएडा के बीच होगा रोमांचक मुकाबला-
गोरखपुर लाइंस और नोएडा सुपर किंग्स दोनों ही टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता है। जहां नोएडा ने कानपुर को 16 रनों से हराया था। वहीं गोरखपुर लायंस ने लखनऊ फाल्कन को सुपर ओवर में हराया था। दोनों ही टीम अपनी जीत को कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। अब देखना होगा कि इस मैच में कौन सी टीम जीत को बरकरार रख पाती है कुल मिलाकर मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 September, 2023, 10:28 am
Author Info : Baten UP Ki