बड़ी खबरें
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 397/4 का स्कोर बनाया है। विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत का सामने न्यूजीलैंड से हो रहा है। आपको बता दें कि दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से इस राउंड में आमने-सामने हैं। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी।
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड-
टीम इंडिया उस हार का बदला लेना चाहेगी। उसकी नजर 2011 के बाद फाइनल में पहुंचने पर है। इसीलिए आज भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा 117 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली।इसके साथ ही वर्ल्ड कप सेमी फ़ाइनल में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पचासवां शतक जड़ा है।
शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन बनाए। कप्तान रोहित ने 47 और लोकेश राहुल ने 39 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 November, 2023, 6:27 pm
Author Info : Baten UP Ki