बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

आज पूरा देश एक टीम की तरह-PM, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए पीएम-सीएम और स्मृति ईरानी

Blog Image

अमेठी में आज सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल हुए इसके साथ ही सीएम योगीआदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, भूपेंद्र चौधरी अमेठी में मौजूद  रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में आप देश के लिए खेलें। उन्होंने कहा कि टीम को जिताना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। आज पूरा देश एक टीम की तरह है। भारत को विकसित बनाने में हर नागरिक की भूमिका होनी चाहिए। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। खिलाड़ियों की आर्थिक मदद की जा रही है। हमें टैलेंट को निखारकर आगे बढ़ाना है।

सरकार खिलाड़ियों को कर रही प्रोत्साहित-

सीएम ने कहा कि अमेठी को मैं 30 वर्ष से जानता हूं। इसके पहले सांसद के दर्शन नहीं होते थे। चुनाव के समय सांसद यहां आते थे। अमेठी में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। आज देश में संसाधन की कमी नहीं है। बस लोगों को जोड़ने की जरूरत है। सीएम योगी ने इस मौके पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सीएम योगी ने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता नया अनुभव है।  एशियन गेम्स में पहली बार इतने ज्यादा मेडल मिले हैं। खेल,खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। हर जगह अब खेल के मैदान बन रहे हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें