बड़ी खबरें

'स्वर्ण मंदिर में तैनात नहीं की गई थी एयर डिफेंस गन', भारतीय सेना ने दी जानकारी 2 दिन पहले वक्फ कानून पर कल फिर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम राहत के लिए मजबूत मामला पेश करने की जरूरत 2 दिन पहले कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत:बेंगलुरु में 500 घर डूबे 2 दिन पहले BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL 2025 का फाइनल 2 दिन पहले

UP T20 में आज पहला मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स व काशी रुद्राश के बीच, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी लखनऊ फॉल्कंस

Blog Image

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे UP-T20 मुकाबले के आठवें दिन आज बुधवार को पहला मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स व काशी रुद्राश के बीच खेला जाएगा। आज ही शाम को 7:00 बजे लीग का दूसरा मुकाबला लखनऊ फाल्कन और मेरठ मेवरिक्स के बीच होगा। लखनऊ की टीम जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान पर उतरेगी। देखना होगा लखनऊ की टीम हैट्रिक लगाने में सफल होती है या मेरठ जीत दर्ज करती है।

नीतीश तीन मैचों में रहे हैं फ्लॉप-

नोएडा सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 30 सितंबर को कानपुर सुपरस्टार से था। इसमें नोएडा के कप्तान नितीश राणा ने चार रनों की पारी खेली थी। इसके बाद 1 अगस्त को नोएडा का मुकाबला गोरखपुर लॉयंस से हुआ। इसमें भी नितीश राणा ने चार रन बनाए थे।  2 सितंबर को मेरठ का मुकाबला लखनऊ से हुआ, इसमें नीतीश राण ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। नोएडा का चौथा मुकाबला 5 सितंबर को मेरठ के साथ हुआ जिसमें नितीश राणा बिना खाता खोले ही लौट गए। 

मेरठ ने 3 मैचों में 2 में जीत की दर्ज- 

आपको बता दें कि UP-T20 लीग मुकाबले में मेरठ टीम का दूसरा मुकाबला आज लखनऊ फाल्कन के साथ होगा। मेरठ ने अभी तक तीन मैचों में दो में जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में मेरठ ने काशी रुद्राश को सुपर ओवर में हराया था। दूसरे मुकाबले में मेरठ को कानपुर से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मुकाबले में मेरठ ने नोएडा को 9 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं लखनऊ की टीम चार मैचों में तीन में जीत दर्ज कर चुकी है। लखनऊ की टीम ने पहला मुकाबला गोरखपुर लॉयंस से सुपर ओवर में जीता था। दूसरे मुकाबले में लखनऊ को नोएडा से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मैच में लखनऊ ने कानपुर को दो विकेट से हराया था। चौथे मैच में लखनऊ ने काशी रुद्राश को 5 विकेट से हराया था। इस तरफ लखनऊ की टीम जीत की हैट्रिक लगाने की पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें