बड़ी खबरें
विश्वकप 2023 के रोमांचक मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड की टीमें लखनऊ में आमने-सामने होंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे विश्व कप में यह 9वीं भिड़ंत होगी। भारत ने आठ में से पांच मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने तीन में से दो मैच जीते हैं। वर्तमान में, भारत ग्रुप 2 में शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। भारत के लिए, यह मैच सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने का मौका है। इंग्लैंड के लिए, यह मैच विश्व कप में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का मौका है।दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं। भारत के लिए, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी दुनिया में सबसे खतरनाक है। इंग्लैंड के लिए, जोस बटलर, जो रूट और बेन स्टोक्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं। इस मैच में एक कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। दोनों टीमों के पास जीतने की गजब की क्षमता है।
कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो टूट सकते हैं-
आज के इस मुकाबले में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो टूट सकते हैं। मसलन टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप में 20 सालों से जीत का इंतजार है जो शायद आज खत्म हो जाए। टीम को आखिरी बार जीत 2003 में मिली थी। उसके बाद दोनों के बीच दो मुकाबले हुए। 2011 वाला मैच टाई रहा और 2019 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
CM योगी सहित कई दिग्गज मैच देखने पहुंचेगे स्टेडियम-
शनिवार को लखनऊ पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीमों ने इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस की। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंद बेन पटेल, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी इस मैच को देखने के लिए आ सकते हैं।
पिच से घास हटाई गई, बैटिंग आसान होगी-
आपको बता दें कि इकाना की पिच से घास हटा दी गई है। ऐसे में यहां बैटिंग आसान होगी। हालांकि स्पिनर को भी पिच से मदद मिल सकती है। टीम इंडिया के पास अपने अनुभवी स्पिनर आर.अश्विन को खिलाने का मौका होगा। मो.सिराज और मो. शमी में एक तेज गेंजबाज का चुनाव भी प्रबंधन के लिए मुश्किल होगा। इस मुकाबले में कानपुर के कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा स्पिनर गेंदबाजी का कमाल दिखाएंगे। कुलदीप ने पिछले पांच मैच में आठ विकेट लिए हैं।
इकाना स्टेडियम की इस पिच पर होगा मैच-
आज लखनऊ में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे विश्व कप मैच इकाना स्टेडियम की पिच नंबर चार पर खेला जाएगा। यह पिच लाल मिट्टी से तैयार है और इसमें अच्छा बाउंस देखने को मिलता है। मैच का पहला घंटा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकता है, क्योंकि पिच में शुरुआत में कुछ स्विंग और सीम मिल सकती है। हालांकि, बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। बाकी पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहने की उम्मीद है। बल्लेबाजों को विकेट पर जमने और बड़े शॉट खेलने का मौका मिलेगा। स्पिनर भी यहां सफल हो सकते हैं, अगर वे सही दिशा में गेंद डालने में सफल रहे। स्पिनर्स को पिच के बाहरी किनारों पर गेंद डालने और बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने से रोकने की कोशिश करनी होगी। कुल मिलाकर, यह एक संतुलित पिच है, जो दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी। अब देखना होगा की असली में पिच किसको मदद करती है और मैच किसकी झोली में जाता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 October, 2023, 9:55 am
Author Info : Baten UP Ki